सोफिया, 23 नवंबर (एपी) बुल्गारिया में सोमवार देर रात हुई एक भीषण बस दुर्घटना में 12 बच्चों सहित 45 व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी उत्तर मकदूनिया के प्रमुख अभियोजक लुबोमिर जोवेवस्की ने दी।
जोवेवस्की ने देश के पश्चिमी हिस्से में दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए यह जानकारी दी।
दुर्घटना के कारण की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन ऐसा प्रतीत हुआ कि बस राजमार्ग पर स्थित रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई और उसमें आग लग गई।
यह बस उन चार बसों में शामिल थी जो तुर्की के शहर इस्तांबुल से मकदूनिया के पर्यटकों को वापस ला रही थी। यह हादसा अपराह्न 2 बजे हुआ। इस दुर्घटना में बचे सात लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।