लाइव न्यूज़ :

Budget 2020: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, यहां पढ़ें सभी घोषणाएं

By स्वाति सिंह | Updated: February 1, 2020 13:46 IST

Budget Session 2020 live updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में लोकसभा में केंद्रीय बजट को पेश करने जा रही हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये दूसरा आम बजट है। अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए सरकार इस बार क्या सौगातें देने जा रही हैं, इस पर निगाहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में राजकोषीय घाटा जीडीपी के समक्ष 3.3 प्रतिशत रहने का बजट अनुमान रखा है।बजट में सरकार आम लोगों के लिए टैक्स में छूट दे सकती है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (एक फरवरी) को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। बजट की शुरुआत में निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपब्धियां गिनाईं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में जारी नरमी को देखते हुए सरकार इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उपायों की घोषणा कर सकती है। 

इससे पहले 31 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा पेश किया। आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर के सुधरकर 6 से 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट...

01 Feb, 20 01:41 PM

01 Feb, 20 01:24 PM

12.5 लाख से 15 लाख की आय पर 25 प्रतिशत, 15 लाख से ऊपर पर पहले की तरह 30% टैक्स लगेगाः वित्त मंत्री

01 Feb, 20 01:22 PM

नयी आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नयी व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा : वित्त मंत्री।

01 Feb, 20 01:21 PM

ढाई लाख रुपये तक की आय कर मुक्त बनी रहेगी। ढाई लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से आयकर लागू होगा, लेकिन छूट के बाद पांच लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं लगेगा।

01 Feb, 20 12:38 PM

मोदी सरकार ने देश के युवाओं के रोजगार के लिए की बड़ी घोषणा

युवाओं के लिए बजट में क्या खास है-

- नेशनल फोरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रावधान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

-सभी इन्फ्रा एजेंसियां स्टार्टअप में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगी: बजट में निर्मला सीतारमण

- सीतारमण ने सागर मित्र योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 तक मछली उत्पादन का लक्ष्य दो लाख टन है। जिसमें तटीय इलाकों के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में खास मौका मिलेगा। बता दें सागर मित्र योजना के तहत 500 फिश फॉर्मर आर्गेनाइजेशन काम कर रहे हैं।

- रोजगार के भारी अवसर कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और नई योजनाओं के परिचालन से पैदा होगा: वित्त मंत्री

- कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान।

- शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए करीब 99,300 करोड़ रुपये का प्रावधान। स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम की घोषणा।

01 Feb, 20 12:38 PM

100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना

जल संकट से जूझ रहे देश के 100 जिलों के लिये सरकार विस्तृत योजना लाने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की।

सीतारमण ने लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए कहा कि कृषि भूमि पट्टा आदर्श अधिनियम-2016, कृषि उपज और पशुधन मंडी आदर्श अधिनियम -2017, कृषि उपज एवं पशुधन अनुबंध खेती, सेवाएं संवर्धन एवं सुगमीकरण आदर्श अधिनियम-2018 लागू करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

01 Feb, 20 12:37 PM

कृषि भूमि पट्टे और ठेका खेती के लिए राज्य सरकारें अपनाएंगी ये तीन केंद्रीय कानून

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार ने राज्यों से कृषि भूमि पट्टे, विपणन और ठेका खेती के लिए तीन केंद्रीय मॉडल कानूनों को अपनाने के लिए कहा है। सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि किसानों को बंजर जमीन पर सोलर यूनिट लगाने की अनुमति दी जाएगी और उससे ग्रिड को बिजली आपूर्ति की जाएगी।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सोलर पंप लगाने के लिए 20 लाख किसानों को सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जलसंकट वाले 100 जिलों में व्यापक उपायों का प्रस्ताव भी सरकार ने रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा केंद्र ने किसानों को खाद के उचित इस्तेमाल और पानी का कम उपयोग करने तथा उर्वरकों के संतुलित प्रयोग को प्रोत्साहित करने की योजना का भी प्रस्ताव किया है।

सीतारमण ने कहा कि उर्वरक के संतुलित उपयोग से रासायनिक उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देने के चलन में बदलाव आएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम और भारतीय भंडारण निगम भंडार गृहों का निर्माण भी करेंगे। नाबार्ड देश भर में 16.2 करोड़ टन क्षमता वाले कृषि गोदामों की मैपिंग और जियो टैगिंग करेगा।

01 Feb, 20 12:37 PM

वित्त मंत्री का ऐलान-तेजस की तरह और ट्रेनें चलाई जाएंगी

वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान-

-550 रेलवे स्‍टेशन पर वाईफाई की होगी शुरुआत-रेलवे की खाली जमीन पर सोलर एनर्जी सेंटर। रेलवे लाइन के बगल में सोलर पैनल लगेंगे।-सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनेगा-150 ट्रेनें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए शुरू होंगी।-तेजस जैसी कई ट्रेनें चलाई जाएंगी।-148 किलोमीटर बेंगलूरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा, केंद्र सरकार 25 पर्सेंट पैसा देगी।-मुंबई-अहमदाबाद के बीच स्‍पीड ट्रेन की शुरुआत-मानव रहित क्रॉसिंग खत्‍म हो गए हैं।- पीपीपी मॉडल के तहत 150 नई ट्रेने आएंगी। तेजस जैसी और ट्रेन चलाए जाएंगे।

01 Feb, 20 12:37 PM

स्वास्थ्य क्षेत्र को मिले 69,000 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के कुल आवंटन को अतिरक्त 69,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देशभर में 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत साल 2025 तक टीबी को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। चलिए जानते हैं और क्या-क्या बड़ी घोषणाएं हुईं।

हमने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अतिरिक्त 69,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। 

कुल आवंटन में से, 6,000 करोड़ रुपये की राशि आयुष्मान भारत योजना (पीएम जन आरोग्य योजना) को आवंटित की गई है।

मिशन इन्द्रधनुष योजना से 12 बीमारियों को जोड़ा गया है।

आयुष्मान भारत में नए अस्पताल बनेंगे।

01 Feb, 20 12:10 PM

सरकार का 2020-21 में 15 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण देने का लक्ष्य

सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2020-21 में 15 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण देने का लक्ष्य तय किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा नाबार्ड पुनर्वित्त योजना का विस्तार किया जाएगा। अपना दूसरा बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि रेलवे जल्द खराब होने वाले सामान के परिवहन को शीत आपूर्ति श्रृंखला के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) में किसान रेल की स्थापना करेगा। इसके अलावा नागर विमानन मंत्रालय कृषि उत्पादों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक परिवहन के लिए कृषि उड़ान शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार क्लस्टर आधार पर एक जिले में एक बागवानी फसल को प्रोत्साहन देगी।

01 Feb, 20 12:10 PM

पिछले पांच साल में आया 284 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

देश में 2014-19 के दौरान देश में 284 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘2014-19 के दौरान देश में 284 अरब डॉलर का एफडीआई आया। 2009-14 के दौरान देश को 190 अरब डॉलर का विदेशी निवेश मिला था।’’ चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में देश में विदेशी निवेश का प्रवाह 15 प्रतिशत बढ़कर 26 अरब डॉलर रहा। सबसे अधिक एफडीआई सेवा, कंप्यूटर साफ्टवेयर और हार्डवेयर, दूरसंचार, वाहन और ट्रेडिंग क्षेत्रों को मिला। पहली छमाही में देश में सबसे अधिक आठ अरब डॉलर का एफडीआई सिंगापुर से आया। उसके बाद क्रमश: मारीशस, अमेरिका, नीदरलैंड और जापान का नंबर रहा। सरकार ने पिछले साल ब्रांड खुदरा व्यापार, कोयला खनन और ठेका विनिर्माण पर विदेशी निवेश के नियमों को उदार किया था।

01 Feb, 20 12:09 PM

जल संकट से जूझ रहे 100 जिलों के लिये लायी जाएगी विस्तृत योजना: सीतारमण

जल संकट से जूझ रहे देश के 100 जिलों के लिये सरकार विस्तृत योजना लाने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की। सीतारमण ने लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए कहा कि कृषि भूमि पट्टा आदर्श अधिनियम-2016, कृषि उपज और पशुधन मंडी आदर्श अधिनियम -2017, कृषि उपज एवं पशुधन अनुबंध खेती, सेवाएं संवर्धन एवं सुगमीकरण आदर्श अधिनियम-2018 लागू करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वित्तमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के पास बंजर जमीनें हैं, उन्हें सौर बिजली इकाइयां लगाने और अधिशेष बिजली सौर ग्रिड को बेचने में मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि बाजार को उदार तथा प्रतिस्पर्धी बनाने, कृषि आधारित गतिविधियों को सहायता उपलब्ध कराने और सतत फसल प्रतिरुप व प्रौद्योगिकी की जरूरत है। उन्होंने बजट में किसानों की बेहतरी के लिये 16 बिंदुओं की कार्ययोजना तथा राज्यों को प्रोत्साहन देने के उपायों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 का बजट मुख्यत : तीन बातों ‘ आकांक्षी भारत , आर्थिक विकास और कल्याणकारी समाज’ पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि भारत ने 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। वित्तमंत्री के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण के सहयोगी मंत्री तथा सत्ता पक्ष के सांसद बार-बार मेजें थपथपाकर बजट घोषणाओं की सराहना करते देखे गये।

01 Feb, 20 11:41 AM

किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले की घोषणा

लोकसभा में संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है। किसानों के लिए ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले की घोषणा की है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा।

- मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाना।- 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए।- पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा। इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा।

01 Feb, 20 11:35 AM

01 Feb, 20 11:32 AM

हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति पर आगे बढ़ रही है। भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है। 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर का FDI आया, जिसने कारोबार को बढ़ाया: वित्त मंत्री

01 Feb, 20 11:24 AM

निर्मला सीतारमण ने पंडित दीनानाथ कौल की कश्मीरी कविता पढ़ी

निर्मला सीतारमण ने कश्मीरी में एक शेर पढ़ा 'हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन दल लेक खिलते हुए कमल जैसा, नौजवान के गरम खून जैसा, मेरा वतन तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन'

01 Feb, 20 11:29 AM

अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, मुद्रास्फीति नियंत्रण में : सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और बैंकों का बही खाता साफ सुथरा हुआ है। वित्त मंत्री ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि हमारा मकसद लोगों की आय और खरीद क्षमता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि 2014-19 के दौरान सरकार ने कामकाज के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने माल एवं सेवा कर को ऐतिहासिक संरचनात्मक सुधार करार देते हुए कहा कि इससे देश आर्थिक रूप में एकीकृत हुआ है।

01 Feb, 20 11:14 AM

वित्त वर्ष 2014-15 से 2018-19 के दौरान 7.4 प्रतिशत की औसत आर्थिक वृद्धि हासिल की गयी। भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया।पिछले दो साल में जीएसटी में दो लाख नए करदाता जुड़े। 40 करोड़ रिटर्न दाखिल किये गए। 105 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए।

01 Feb, 20 11:24 AM

जीएसटी से परिवहन और लॉजिस्टिक क्षेत्र की दक्षता बढी, इंस्पेक्टर राज समाप्त हुआ, लघु और मझोले उद्योग क्षेत्र को लाभ हुआ और ग्राहकों को एक लाख करोड़ रुपये का सालाना बचत हुई : सीतारमण

01 Feb, 20 11:23 AM

इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार को मजबूत करना,, सभी अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति / जनजाति की महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है : सीतारमण

01 Feb, 20 11:23 AM

वित्त मंत्री ने कहा अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, सरकार ने 2014-19 के दौरान राजकाज में व्यापक बदलाव किए।

01 Feb, 20 11:17 AM

पिछले दो साल में जुड़े 60 लाख से अधिक टैक्सपेर्यस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा 'जीएसटी के मुख्य वास्तुकार दिवंगत अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उन्होंने कहा 'जीएसटी से देश आर्थिक रूप से एकीकृत हुआ, इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ। 1 अप्रैल 2020 से सरलीकृत नई विवरणी प्रणाली शुरू की जाएगी। जीएसटी के सामने कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन जीएसटी काउंसिल इन्हें दूर करने में सक्रिय रहा। पिछले दो साल में 60 लाख अधिक टैक्सपेर्यस को जोड़ा गया।' 

01 Feb, 20 11:14 AM

यह बजट लोगों की आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्त बढ़ाने के लिए है: निर्मला सीतारमण

01 Feb, 20 11:11 AM

कम जीएसटी दरों के कारण औसत परिवार के मासिक खर्च में 4 पर्सेंट की कमी आई: वित्त मंत्री 

01 Feb, 20 11:09 AM

वित्त मंत्री ने कहा 'मैं वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रही हूं। मई 2019 में मोदी जी ने बहुमत हासिल किया। भारत के लोगों ने केवल राजनीतिक स्थिरता के लिए नहीं बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए दिया है'।

01 Feb, 20 11:03 AM

लोकसभा पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, शुरू होने जा रही सदन की कार्यवाही

01 Feb, 20 11:01 AM

कैबिनेट ने दी बजट को मंजूरी, कुछ ही मिनटों बाद संसद में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

01 Feb, 20 10:47 AM

कांग्रेस की मांग, वेतनभोगी तबके को कर में छूट मिले

कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश होने से पहले शनिवार को कहा कि सरकार को वेतनभोगी तबके को कर में राहत देनी चाहिए और ग्रामीण भारत में निवेश करना चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, ''बजट 2019 के बाद उपभोग बैठ गया, बेरोजगारी चरम पर है, कृषि संकट बढ़ चुका है, लोगों की आय कम हो गयी है, निवेश लुढ़क गया है, सरकारी खर्च गिर गया हैऔर जीडीपी भी गोते खा रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी मोदी जी ने 145,000 करोड़ रुपये रुपये की कारपोरेट कर की कटौती की। इस बार के बजट में वेतनभोगी वर्ग को कर में राहत दी जाए और ग्रामीण भारत में निवेश किया जाए।’’

01 Feb, 20 10:47 AM

संसद भवन पहुंचा वित्त मंत्री का परिवार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का परिवार भी संसद भवन पहुंचा, सीतारमण की बेटी भी मौजूद हैं

01 Feb, 20 10:41 AM

इकॉनमी सर्वेक्षण 2019-20

01 Feb, 20 10:36 AM

सीएम केजरीवाल ने बज़ट से पहले साधा बीजेपी निशाना, कहा- इससे पता चलेगा बीजेपी को दिल्ली की कितनी परवाह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बज़ट 2020 से बस थोड़ी देर पहले ट्वीट करके उम्मीद जतायी कि नरेंद्र मोदी सरकार बज़ट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फ़रवरी को मतदान होना है। चुनाव नतीजे 11 फ़रवरी को आएंगे। https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1223467998528208898

01 Feb, 20 10:34 AM

संसद भवन लाई गईं बजट की प्रतियां

01 Feb, 20 10:07 AM

वित्त मंत्री सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद पहुंचे

01 Feb, 20 10:00 AM

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा संसद पहुंचे

01 Feb, 20 09:33 AM

आम बजट से पहले सेंसेक्स 279.01 अंक गिरकर 40,444.48 पर और निफ्टी 81.45 अंक गिरकर 11,880.65 पर पहुंचा।

01 Feb, 20 09:12 AM

बहीखाते में पेश होगा बजट 2020-21

01 Feb, 20 08:57 AM

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे

01 Feb, 20 08:56 AM

बजट से पहले बोले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, मोदी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' में विश्वास करती है

01 Feb, 20 08:51 AM

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने घर पर की पूजा

01 Feb, 20 08:51 AM

वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

टॅग्स :बजट २०२०-२१संसद बजट सत्रमोदी सरकारनिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा