दिल्ली का बजट: सरकार ने बिजली सब्सिडी योजना के लिए 3,090 करोड़ रुपये आवंटित किये

By भाषा | Updated: March 9, 2021 19:44 IST2021-03-09T19:44:18+5:302021-03-09T19:44:18+5:30

Budget of Delhi: Government allocated Rs. 3,090 crore for electricity subsidy scheme | दिल्ली का बजट: सरकार ने बिजली सब्सिडी योजना के लिए 3,090 करोड़ रुपये आवंटित किये

दिल्ली का बजट: सरकार ने बिजली सब्सिडी योजना के लिए 3,090 करोड़ रुपये आवंटित किये

नयी दिल्ली, नौ मार्च दिल्ली के नागरिकों को बिजली पर सब्सिडी की सुविधा मिलती रहेगी। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपनी विशेष विद्युत सब्सिडी योजना के लिए 3,090 करोड़ रुपये का आवंटन किया।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2021-22 के बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए कुल 3,227 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की।

दिल्ली के उपभोक्ताओं को इस समय हर महीने 200 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं अदा करना होता और 200 से 400 यूनिट तक की खपत के लिए दिल्लीवासियों को हर महीने 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में करीब 90 प्रतिशत घरों को बिजली पर सब्सिडी का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार 1984 के दंगा पीड़ितों को 400 यूनिट तक की खपत पर शत प्रतिशत सब्सिडी भी देती है।’’

सरकार ने विशेष विद्युत सब्सिडी योजना का लाभ अदालत परिसरों में स्थित वकीलों के चैंबरों तक भी बढ़ा दिया है।

सिसोदिया ने कृषि कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क को 120 रुपये प्रति किलोवाट से घटाकर 20 रुपये प्रति किलोवाट करने की भी घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget of Delhi: Government allocated Rs. 3,090 crore for electricity subsidy scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे