Budget 2020: 'जल जीवन मिशन' के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान, शहरों के सभी घरों में पाइप से शुद्ध जल की सुविधा देगी सरकार

By भाषा | Updated: February 1, 2020 15:52 IST2020-02-01T15:50:58+5:302020-02-01T15:52:47+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए कहा, ‘‘सभी परिवारों को पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से 3.60 लाख करोड़ रुपये की ‘जल जीवन अभियान’ योजना स्वीकृत की गयी है।’

Budget 2020: Modi government provide water facility in cities under 'Jal Jeevan Mission', provision of Rs 11,500 crore in budget | Budget 2020: 'जल जीवन मिशन' के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान, शहरों के सभी घरों में पाइप से शुद्ध जल की सुविधा देगी सरकार

Budget 2020: 'जल जीवन मिशन' के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान, शहरों के सभी घरों में पाइप से शुद्ध जल की सुविधा देगी सरकार

Highlights‘जल जीवन अभियान’ के तहत जल संग्रहण के साथ-साथ सरकार जल के खारेपन को कम करने को भी प्रोत्साहनद देगी।

मोदी सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत दस लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में सभी घरो में पाइप से शुद्ध पेय जल की सुविधा करने की योजना के लिए 2020-21 में 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए कहा, ‘‘सभी परिवारों को पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से 3.60 लाख करोड़ रुपये की ‘जल जीवन अभियान’ योजना स्वीकृत की गयी है।’

सीतारमण ने कहा कि इस योजना के तहत स्थानीय जल स्रोतों को बढ़ाने, वर्तमान स्रोतों को पुनः जल से परिपूर्ण करने जैसी प्रोत्साहन गतिविधियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दस लाख से अधिक की जनसंख्या वाले शहरों को वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस योजना के तहत योजना वर्ष 2020-21 के दौरान 11,500 करोड़ रुपये के संसाधन भी प्रदान करेगी।’’ ‘जल जीवन अभियान’ के तहत जल संग्रहण के साथ-साथ सरकार जल के खारेपन को कम करने को भी प्रोत्साहनद देगी। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के आम बजट में इसके लिए 10,000.66 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। 

Web Title: Budget 2020: Modi government provide water facility in cities under 'Jal Jeevan Mission', provision of Rs 11,500 crore in budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे