बसपा सांसद ने टिकैत को फोन कर समर्थन जताया
By भाषा | Updated: January 29, 2021 19:26 IST2021-01-29T19:26:32+5:302021-01-29T19:26:32+5:30

बसपा सांसद ने टिकैत को फोन कर समर्थन जताया
नयी दिल्ली, 29 जनवरी बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत को फोन कर समर्थन जताया।
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने किसान नेता राकेश टिकैत को फ़ोन किया और उन्हें उनकी वाजिब मांगों के लिए अपना समर्थन दिया। अन्नदाता को बदनाम करने, उन्हें देशद्रोही कहने और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के सरकारी प्रयास सफल नहीं होंगे।’’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के निकट गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत की अगुवाई में किसान पिछले कई हफ्तों से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।