जम्मू में दर्जनों सीमा चौकियों पर बीएसएफ, पाकिस्तान रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया
By भाषा | Updated: November 4, 2021 23:26 IST2021-11-04T23:26:05+5:302021-11-04T23:26:05+5:30

जम्मू में दर्जनों सीमा चौकियों पर बीएसएफ, पाकिस्तान रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया
जम्मू, चार नवंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्जनों सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
पाकिस्तान द्वारा वर्ष 2019 में इस परंपरा को छोड़ने के बाद से इस साल दिवाली पर पहली बार मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया।
बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि दिवाली के अवसर पर जम्मू में बल के सैनिकों ने आज सांबा, अरनिया, आर एस पुरा, निकोवाल और अखनूर इलाकों में विभिन्न अग्रिम सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई दी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने भी बीएसएफ को मिठाई दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।