BSF DG Daljit Singh Chawdhary: उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस चौधरी बने बीएसएफ के नए डीजी, एसएसबी भी देखेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2024 10:41 PM2024-08-03T22:41:37+5:302024-08-03T22:42:25+5:30

BSF DG Daljit Singh Chawdhary: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ नागरिक भी मारे गए हैं।

BSF DG Daljit Singh Chawdhary takes over BSF director general 5 things to know about him 1990 batch IPS Uttar Pradesh cadre will also look after SSB | BSF DG Daljit Singh Chawdhary: उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस चौधरी बने बीएसएफ के नए डीजी, एसएसबी भी देखेंगे

file photo

Highlightsचौधरी एसएसबी के महानिदेशक हैं।नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करता है। अधिकारियों को हटाने संबंधी सरकार का निर्णय ऐसे समय में आया है।

BSF DG Daljit Singh Chawdhary: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। केंद्र ने शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी विशेष डीजी (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके मूल राज्य कैडर में वापस भेज दिया था। अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी चौधरी बीएसएफ महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार ‘‘इस पद पर नियमित तौर पर नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो’’ संभालेंगे’’। चौधरी एसएसबी के महानिदेशक हैं।

एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करता है। अग्रवाल ने पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख का कार्यभार संभाला था। विशेष डीजी (पश्चिम) के रूप में खुरानिया पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बल का नेतृत्व कर रहे थे। बीएसएफ के दो शीर्ष अधिकारियों को हटाने संबंधी सरकार का निर्णय ऐसे समय में आया है।

जब भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ नागरिक भी मारे गए हैं। बीएसएफ पर भारत के पश्चिमी भाग में भारत-पाकिस्तान सीमा और पूर्व में बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

Web Title: BSF DG Daljit Singh Chawdhary takes over BSF director general 5 things to know about him 1990 batch IPS Uttar Pradesh cadre will also look after SSB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे