लाइव न्यूज़ :

बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने को पंजाब, बंगाल ने अधिकारों का अतिक्रमण करार दिया

By विशाल कुमार | Updated: October 14, 2021 08:01 IST

केंद्र ने बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी के भीतर क्षेत्र में तलाशी लेने, संदिग्धों को गिरफ्तार करने और जब्ती करने का अधिकार दिया है. हालांकि, गुजरात में यह क्षेत्राधिकारी 80 किमी से घटाकर 50 किमी कर दिया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देबीएसएफ को पहले पंजाब और बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी तक कार्रवाई करने का अधिकार था।इस कदम के पीछे केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाये जा हैं.कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इससे आधा पंजाब बीएसएफ के तहत चला जाएगा.

नई दिल्ली:पंजाब और पश्चिम बंगाल सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में तलाशी लेने और गिरफ्तारी करने का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अधिकार देने के केंद्र के कथित कदम पर बुधवार को कड़ी आपत्ति जताई और इसे संघवाद पर हमला करार दिया.

कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि केंद्र ने बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी के भीतर क्षेत्र में तलाशी लेने, संदिग्धों को गिरफ्तार करने और जब्ती करने का अधिकार दिया है. हालांकि, गुजरात में यह क्षेत्राधिकारी 80 किमी से घटाकर 50 किमी कर दिया गया है.

इससे पहले, बीएसएफ को पहले पंजाब और बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी तक कार्रवाई करने का अधिकार था. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कदम के पीछे भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, मैं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ 50 किमी के क्षेत्र में बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार देने के भारत सरकार के एकतरफा फैसले की कड़ी निंदा करता हूं, जो संघवाद पर सीधा हमला है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस असंगत निर्णय को तुरंत वापस लेने का आग्रह करता हूं.

https://twitter.com/CHARANJITCHANNI/status/1448283386942873606

उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इस फैसले की निंदा की और केंद्र से इसे वापस लेने का आग्रह किया. रंधावा ने बीएसएफ अधिनियम की धारा 139 में हालिया संशोधन के लिए केंद्र पर बरसते हुये कहा कि यह संघवाद पर हमले के समान है.

उन्होंने कहा कि राज्यों से परामर्श किए बिना या उनकी सहमति प्राप्त किए बिना बीएसएफ अधिकारियों को पुलिस अधिकारियों की शक्तियां प्रदान करके केंद्र सरकार संविधान के संघीय ढांचे को ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है.

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस कदम के समर्थन में कहा, बीएसएफ की बढ़ी हुई उपस्थिति और शक्तियां ही हमें मजबूत बनाएगी। आइए केंद्रीय सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें.

वहीं, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आधा पंजाब केंद्र को देने के लिए चन्नी को दोषी ठहराया. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र और पंजाब दोनों की आलोचना की.

वहीं, पंश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री और टीएमसी नेता फरहाद हाकिम ने कहा कि केंद्र सरकार देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन कर रही है. कानून एवं व्यवस्था राज्य का विषय लेकिन केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से दखल देने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र का फैसला राज्य के तहत आने वाले कानून व्यवस्था और पुलिसिंग के संवैधानिक अधिकारों का हनन करती है और इससे आधा पंजाब बीएसएफ के तहत चला जाएगा.

टॅग्स :सीमा सुरक्षा बलपंजाबपश्चिम बंगालमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान