बीएसएफ ने बंगाल में सीमा के निकट तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा
By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:41 IST2021-07-19T18:41:59+5:302021-07-19T18:41:59+5:30

बीएसएफ ने बंगाल में सीमा के निकट तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा
कोलकाता, 19 जुलाई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कर रही एक महिला सहित तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले की रहने वाली महिला को सीमा प्रहरियों ने सोमवार को झोरपारा इलाके से भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि सैनिकों ने रविवार को हकीमपुर इलाके से बांग्लादेश के खुलना के रहने वाले उत्तम विश्वास (20) और विद्याधर धाली (24) को भी गिरफ्तार किया।
पुरुषों ने बताया किया कि वे अवैध रूप से भारत आए थे, और मुंबई में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि जब वे बांग्लादेश लौट रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि तीनों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।