BSEB 10th Result 2018: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट फिर टले, सुबह नहीं इतने बजे जारी होंगे रिजल्ट, यहां करें चेक

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 26, 2018 09:49 AM2018-06-26T09:49:24+5:302018-06-26T11:32:03+5:30

BSEB Matric Bihar Board class 10th Result 2018: बिहार बोर्ड में 10वीं की परीक्षा इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी।    

BSEB 10th Result 2018 time change will declare 26th june 4:30 PM | BSEB 10th Result 2018: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट फिर टले, सुबह नहीं इतने बजे जारी होंगे रिजल्ट, यहां करें चेक

BSEB Bihar Board Matric Result 2018 | BSEB Bihar Board class 10th Result 2018

पटना, 26 जून: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2018 (Bihar Board Class 10 Result 2018 / BSEB 10th Result 2018) बार-बार आगे बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे 26 जून को सुबह 11:30 बजे घोषित होने वाले थे। लेकिन अब समय बदल दिया गया है। नई जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आज शाम 4:30 बजे जारी किए जाएंगे। 

रिजल्ट जारी होने पर छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  biharboard.ac.in पर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप नतीजे examresults.net, indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं।

10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी। इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। 1,426 केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 6 जून को ही घोषित किया गया था। जिसमें विज्ञान का 44.71 फीसदी, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।  

ऐसे चेंक करें बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट

1. छात्र अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इन आधिकारिक biharboard.ac.in, bsebbihar.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉग इन कर लें। 
2. इसके बाद छात्र (Bihar Board Result 2018 -Bihar Matric Results 2018 / Bihar Board Class 10 Results 2018) पर क्लिक करें। 
3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें। 
4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के रिजल्ट Bihar 10th Result उनके स्क्रीन पर आ जाएगा। 
5. छात्र रिजल्ट BSEB 10th Result 2018 / BSEB Matric Result 2018 को डाउनलोड कर लें।

English summary :
BSEB Bihar Board Matric Result 2018: Bihar Board class 10 students will have to wait a little longer as the time of announcement of Bihar Board Class 10th Result also known as BSEB Bihar Board Matric Result 2018 has been changed again. BSEB will now declare Bihar Board Matric Result 2018 today in the evening on biharboard.ac.in as per latest report.


Web Title: BSEB 10th Result 2018 time change will declare 26th june 4:30 PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे