10th/12th Result 2018 BSEB Bihar Board: कब घोषित होने वाले बिहार बोर्ड के नतीजे, पूरी जानकारी के लिए पढ़े!

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 22, 2018 03:35 PM2018-05-22T15:35:02+5:302018-05-22T15:35:02+5:30

BSEB 10th/ 12th Result 2018: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट २०१८ (Bihar Board Class 10 (matric) Result 2018 / Bihar Board Class 12 (intermediate) Result 2018) अगले कुछ दिनों में घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड मई के आखरी सपथा में बिहार बोर्ड के रिजल्ट (BSEB Results 2018) रिजल्ट्स घोषित कर सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि बिहार बोर्ड रिजल्ट २०१८ (Bihar Board Results 2018), 30 मई तक biharboard.ac.in पर घोषित हो सकते हैं।

BSEB 10th/ 12th Result 2018: Know about Biharboard.ac.in Class 10th / 12th Result 2018 Bihar Board declaration date and time | 10th/12th Result 2018 BSEB Bihar Board: कब घोषित होने वाले बिहार बोर्ड के नतीजे, पूरी जानकारी के लिए पढ़े!

BSEB Bihar Board 10th / 12th Results 2018

पटना, 22 मई। बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं  रिजल्ट २०१८ (Bihar Board Class 10 (matric) Result 2018 / Bihar Board Class 12 (intermediate) Result 2018) अगले कुछ दिनों में घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड मई के आखरी सपथा में बीएसईबी रिजल्ट २०१८ (BSEB Results 2018) घोषित कर सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि बिहार बोर्ड रिजल्ट २०१८ (Bihar Board Results 2018), 30 मई तक biharboard.ac.in पर घोषित हो सकते हैं। इस मामले में बीते कुछ दिनों से बीएसईबी बोर्ड के अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह घोषित कर सकता है हांलाकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

परीक्षा परिणामों को घोषित करने के लिए बिहार बोर्ड लगभग पूरी तैयाकी कर चुका है और ये तैयारियां अपने अंतिम दौर में है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर क्लिक कर देख सकते हैं। 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट (BSEB Bihar Board Result 2018)

1 . छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर क्लिक करें।

2. इसके बाद बीएसईबी रिजल्ट २०१८  या बिहार बोर्ड पटना कक्षा १०वी या १२वी रिजल्ट २०१८ के लिंक पर क्लिक करें। 

3. क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी। 

4. अब इस विंडो में अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरें।  

5. एंटर का बटन दबाते ही बीएसईबी १०वी या १२वी रिजल्ट २०१८ (Bihar 10th / 12th Result 2018) आपकी स्क्रीन पर होगी। 

6. आप चाहे तो अपनी सुविधा के अनुसार इसे डाउनलोट या इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

English summary :
BSEB Result 2018 / Bihar Board Result 2018: Bihar Board is likely to declare the Bihar Board Class 10/ 12th Results 2018 also known as Bihar Board Matric / Intermediate Result 2018, BSEB 10th (matric) / 12th (intermeditae) Result 2018 by the last week of may. As per the report, it has been said the BSEB board will be declaring the Bihar 10th / 12th Result 2018 by 30th May 2018 on biharboard.ac.in & biharboard.bih.nic.in.


Web Title: BSEB 10th/ 12th Result 2018: Know about Biharboard.ac.in Class 10th / 12th Result 2018 Bihar Board declaration date and time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे