BPSC 70th Prelims Exam: क्या 70वीं बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हुआ?, आयोग ने कहा- पेपर लीक नहीं हुआ, अफवाह पर ध्यान मत दें

By एस पी सिन्हा | Published: December 13, 2024 04:02 PM2024-12-13T16:02:00+5:302024-12-13T16:03:17+5:30

BPSC 70th Prelims Exam Live: परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया था।

BPSC 70th Prelims Exam Live 70th BPSC exam question paper leaked candidates created uproar Commission denied | BPSC 70th Prelims Exam: क्या 70वीं बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हुआ?, आयोग ने कहा- पेपर लीक नहीं हुआ, अफवाह पर ध्यान मत दें

file photo

Highlightsआयोग सख्ती से निपटेगा। पेपर लीक नहीं हुआ है।आयोग ने अभ्यर्थियों से ऐसे अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है।आयोग ने कहा कि यह किसी शरारती तत्वों की साजिश है।

BPSC 70th Prelims Exam Live: बिहार की राजधानी पटना के बापू परीक्षा भवन में आयोजित 70 वीं बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र वायरल का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि 12 बजे से परीक्षा थी, लेकिन 12.30 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया। 1 बजे पेपर लीक होने की खबर आई। इस हंगामे की खबर सुन जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे। हालांकि आयोग ने इनकार कर दिया। आयोग ने कहा कि यह किसी शरारती तत्वों की साजिश है। आयोग इससे सख्ती से निपटेगा। पेपर लीक नहीं हुआ है। आयोग ने अभ्यर्थियों से ऐसे अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है। बता दें कि परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया था।

वहीं राज्य के 36 जिलों के 912 केन्द्रों पर दिन में 12.00 बजे 02.00 बजे तक परीक्षा आयोजित करने की समय सीमा तय की गई थी। परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से प्रारम्भ हुआ। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाए गए थे। पहली बार आयोग की ओर से 2035 पदों के लिए परीक्षा ली गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है।

इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं। 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया था कि ऐसी कोई प्रक्रिया कभी निर्धारित नहीं की गई थी। सोशल मीडिया पर इस बारे में भ्रम फैलने के बाद आयोग ने एक नोटिस जारी किया।

जिसमें बताया गया कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव नहीं था। बीपीएससी के इस क्लैरिफिकेशन से एक दिन पहले ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें छात्रों को खान सर और रहमान सर का भी समर्थन मिला था।

Web Title: BPSC 70th Prelims Exam Live 70th BPSC exam question paper leaked candidates created uproar Commission denied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे