सीमा सुरक्षा बल के अपहृत निरीक्षक को पुलिस ने कराया मुक्त, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:10 IST2020-12-02T16:10:23+5:302020-12-02T16:10:23+5:30

Border security force kidnapped inspector freed, three people arrested | सीमा सुरक्षा बल के अपहृत निरीक्षक को पुलिस ने कराया मुक्त, तीन लोग गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल के अपहृत निरीक्षक को पुलिस ने कराया मुक्त, तीन लोग गिरफ्तार

अलीगढ़ (उप्र), दो दिसंबर सीमा सुरक्षा बल के अगवा किए गए निरीक्षक को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले दिनों छुट्टी पर आए गभाना थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले बीएसएफ में निरीक्षक सज्जन सिंह गत रविवार को दवा खरीदने के लिए अलीगढ़ शहर आए थे लेकिन घर नहीं लौटे।

उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद परिजन के पास एक फोन आया जिस पर सिंह को अगवा किए जाने की बात बताते हुए फिरौती के तौर पर दो लाख रुपये मांगे गए।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सिंह के बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को निरीक्षक की फोन लोकेशन भी मिल गई और पुलिस ने उस घर पर छापा मारा तो सिंह एक पलंग से बंधे पाए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मौके पर मौजूद दो असलहाधारी पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

बीएसएफ इंस्पेक्टर सज्जन सिंह ने पुलिस को बताया कि जब वह दवा खरीदने शहर आए थे तब उन्हें किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शामिल दो संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Border security force kidnapped inspector freed, three people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे