पुलिस के भय से नदी में कूदे शराबी का शव मिला

By भाषा | Updated: December 27, 2020 13:45 IST2020-12-27T13:45:11+5:302020-12-27T13:45:11+5:30

Bodies of drunken body found in river due to fear of police | पुलिस के भय से नदी में कूदे शराबी का शव मिला

पुलिस के भय से नदी में कूदे शराबी का शव मिला

हमीरपुर (उप्र), 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तीन दिन पहले पुलिस के भय से कथित रूप से नदी में कूदे एक शराबी का शव बरामद कर लिया गया है।

मुस्करा थाने की पुलिस ने बताया कि शराबी का शव शनिवार को बरामद किया गया। शव झांड़ियों में फंसा हुआ था।

मुस्करा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश चंद्र त्रिपाठी ने रविवार को बताया, "बगिया डेरा के पास बिरमा नदी के पानी में झाड़ियों में फंसा हरी सिंह राजपूत (42) का शव शनिवार को बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

मृत हरी सिंह राजपूत के भाई निर्दोष सिंह राजपूत के हवाले से त्रिपाठी ने बताया, "बुधवार की शाम करीब छह बजे हरी सिंह राजपूत अपने साथियों ख्याली निषाद, बाबू और धीरेंद्र पाल के साथ नदी के किनारे शराब पी रहे थे, तभी उन्हें किसी ने पुलिस के आने की सूचना दी। कथित रूप से पुलिस के खदेड़ने पर पकड़े जाने के भय से चारों नदी में कूद गए थे, इस दौरान गहरे पानी में हरी सिंह डूब गया था।"

त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि वह नदी में कैसे डूबा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bodies of drunken body found in river due to fear of police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे