जितिन प्रसाद ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के बयान को बताया बेहद गैर जिम्मेदाराना, जानिए पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: June 1, 2022 05:56 PM2022-06-01T17:56:13+5:302022-06-01T17:57:29+5:30

उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रसाद ने तमिलनाडु के मंत्री के बयान को बेहद गैर जिम्मेदाराना बताया।

BJP's Jitin Prasada slams Tamil Nadu minister for his statement on Covid spread | जितिन प्रसाद ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के बयान को बताया बेहद गैर जिम्मेदाराना, जानिए पूरा मामला

जितिन प्रसाद ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के बयान को बताया बेहद गैर जिम्मेदाराना, जानिए पूरा मामला

Highlightsतमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने कहा कि उत्तर भारतीय छात्र तमिलनाडु में कोविड-19 फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ उत्तर भारतीय राज्यों में कोविड के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। 

लखनऊ: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने उत्तर भारतीय राज्यों में कोविड-19 के मामले को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया। बुधवार को उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय छात्र तमिलनाडु में कोविड-19 फैला रहे हैं। केलमबक्कम वीआईटी कॉलेज और सत्यसाई कॉलेज के छात्र हॉस्टल और कक्षाओं में कोविड से प्रभावित हुए हैं। कुछ उत्तर भारतीय राज्यों में कोविड के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। 

वहीं, यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया सामने आई है। इस संदर्भ में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "जैसा कि हम सभी ने अनुभव किया है रोग और महामारी किसी भी राज्य की सीमाओं को नहीं जानती है। उत्तर भारतीयों का अपमान करते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री का यह बेहद गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक बयान है।" 

पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु ने कोविड के 98 नए मामले दर्ज किए, जो कुल मिलाकर 34,55,474 हो गए। हालांकि, मृत्यु संख्या अपरिवर्तित रही क्योंकि इसी अवधि के दौरान कोई नई मौत नहीं हुई थी। राज्य ने 49 लोगों की वसूली देखी, जिससे कुल वसूली 34,16,907 हो गई। इसके साथ राज्य में वर्तमान में 542 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं। अधिकांश मामले दो जिलों- चेंगलपेट (46) और चेन्नई (44) से आए। 

Web Title: BJP's Jitin Prasada slams Tamil Nadu minister for his statement on Covid spread

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे