दिल्ली चुनावः कांग्रेस सचिन पायलट ने किया दावा, दिल्ली में तो नहीं जीतेगी BJP

By भाषा | Published: January 27, 2020 04:55 PM2020-01-27T16:55:40+5:302020-01-27T16:55:40+5:30

सचिन पायलट ने संशाधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों से संवाद करने की ‘कम मंशा’ के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और उसकी आलोचना की।

BJP would not win Delhi election 2020 says congress leader Sachin Pilot | दिल्ली चुनावः कांग्रेस सचिन पायलट ने किया दावा, दिल्ली में तो नहीं जीतेगी BJP

File Photo

Highlightsसचिन पायलट का मानना है कि भारत की जनता समय आने पर सही फैसला करती है और उन्हें देश के मतदाताओं की ‘समझ’ पर पूरा भरोसा है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में नहीं जीतेगी।

कांग्रेस के युवा नेताओं की अग्रणी पांत में शामिल राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मानना है कि भारत की जनता समय आने पर सही फैसला करती है और उन्हें देश के मतदाताओं की ‘समझ’ पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में नहीं जीतेगी। पायलट ने यहां चल रहे जयपुर साहित्योत्सव में रविवार को एक कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने संशाधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों से संवाद करने की ‘कम मंशा’ के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और उसकी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई मंशा नहीं दिखती है और ऐसी कोई ताकत भी नहीं है जो देश चला रहे लोगों को इस बात के लिए बाध्य करे कि वे कम से कम उन (आंदोलनकारी) लोगों तक जाएं उनसे संवाद करें। आप अपने बुरे से बुरे दुश्मनों से तो बात कर सकते हैं लेकिन आप उन लोगों से बात नहीं कर सकते जो इस देश के नागरिक हैं, आपके कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने आपका समर्थन किया है।’’

पायलट जेएलएफ के ‘द डेमोक्रेसी इंडेक्स’ सत्र में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि नैतिक रूप से, संवैधानिक और सामाजिक रूप से सरकार का यह दायित्व है कि वह उन लोगों से संपर्क करे, उनसे संवाद करे जो खुद को अलग थलग महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह धर्म, जाति या भाषा की बात नहीं है। जब आप कहते हैं कि हम लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार हैं ... तो इसका मतलब है कि आप उन लोगों के लिए भी जवाबदेह हैं जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया।’’

पायलट ने कहा कि किसी निर्वाचित सरकार के लिए मतदाता ही जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अच्छा नेतृत्व चाहते हैं। हम चाहते हैं कि लोग वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दें। हम सहानुभूति, करुणा, जवाबदेही चाहते हैं और मेरी मानिए, भारत के लोग मुझसे और मंचासीन आप सब से अधिक सयाने हैं। वे समय आने पर सही काम करते हैं।’’

पायलट ने कहा, ‘‘यह अंततः उस व्यक्ति के बारे में है जो मतदान करता है। झारखंड में लोगों ने भाजपा के लिए बटन नहीं दबाया, क्यों? दिल्ली में भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी, क्यों? क्योंकि यह मतदाता की समझदारी है।’’

Web Title: BJP would not win Delhi election 2020 says congress leader Sachin Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे