पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। नीरज शेखर ने सपा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थामा था। अब कहा जा रहा है कि नीरज राज्यसभा जा सकते हैं।
नीरज को बीजेपी राज्यसभा भेजने की योजना बना रही है। नीरज को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा पार्टी भेज सकती है। चुनाव आयोग में नीरज के नाम को पार्टी ने पेश कर दिया है।
हालांकि अभी इस पर बात आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। नीरज राज्यसभा जाएंगे कि नहीं। लेकिन बीजेपी ने उनको भेजने का मन बना लिया है।
बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में नीरज अपनी परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा था।
नीरज शेखर का राज्यसभा कार्यकाल नवंबर 2020 तक था। पहले से ही खबरें आई थीं कि बीजेपी नीरज शेखर को 2020 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है।