उत्तराखंड में अपनी उपलब्धियों के साथ अगले विस चुनाव में जाएगी भाजपा

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:21 IST2021-06-28T22:21:11+5:302021-06-28T22:21:11+5:30

BJP will go to the next Vis election with its achievements in Uttarakhand | उत्तराखंड में अपनी उपलब्धियों के साथ अगले विस चुनाव में जाएगी भाजपा

उत्तराखंड में अपनी उपलब्धियों के साथ अगले विस चुनाव में जाएगी भाजपा

देहरादून, 28 जून उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मददेनजर प्रदेश भाजपा ने सोमवार को अपने चिंतन शिविर में तय किया कि 'मिशन 2022' में सरकार की उपलब्धियां महत्वपूर्ण होंगी।

नैनीताल जिले के रामनगर शहर में चल रही तीन दिवसीय चिंतन बैठक के दूसरे दिन के बारे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार को 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाना है और इसके मददेनजर इस बात पर जोर दिया गया कि ऐसी कौन सी योजनाएं हैं जो लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ प्रमुख योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।

कौशिक ने कहा कि बैठक में नेताओं ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक किस तरह पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अन्य दलों की स्थिति पर भी चर्चा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी मौजूद थे।

रविवार को शुरू हुए चिंतन शिविर में राज्य की वर्तमान परिस्थिति और 2022 के चुनाव के संबंध में प्रारूप तैयार किया जाएगा। कुल सात सत्रों में चर्चा के बाद 'मिशन 2022' की रणनीति बनेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will go to the next Vis election with its achievements in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे