झारखंड में बीजेपी बनाएगी बहुमत की सरकार: राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: December 2, 2019 03:28 AM2019-12-02T03:28:00+5:302019-12-02T03:28:00+5:30

Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी झारखंड में बहुमत से सरकार बनाएगी, उन्होंने कहा कि पहले चरण में बीजेपी 13 में से 10 सीटें जीतेगी

BJP will form majority government in Jharkhand, says Rajnath Singh | झारखंड में बीजेपी बनाएगी बहुमत की सरकार: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी बनाएगी झारखंड में बहुमत की सरकार

Highlightsराजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी पहले चरण की 13 में से 10 सीटें जीतेगीराजनाथ ने कहा कि बीजेपी बनाएगी झारखंड में बहुमत से सरकार

सरायकेला (झारखंड): केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दावा किया कि भाजपा राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में बहुमत की सरकार बनाएगी।

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने शनिवार को पहले चरण के मतदान के बाद विभिन्न तबकों के लोगों तथा राजनीतिक विश्लेषकों से बात की है।

उन्होंने कहा, ‘‘जानकारी से संकेत मिला कि भाजपा पहले चरण के मतदान वाली 13 सीटों में से नौ से दस सीट जीतने जा रही है...हम राज्य में बहुमत की सरकार बनाएंगे।’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा को लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि उसने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक को दंडनीय बनाने जैसे वायदों को पूरा किया है और उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की घोषणा की है।

इस बीच, एक अन्य जनसभा में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर झारखंड की तस्वीर और किस्मत बदल दी है।

Web Title: BJP will form majority government in Jharkhand, says Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे