CAA के समर्थन में बीजेपी चलाएगी ये विशेष अभियान, तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य, शाह ने लिया तैयारियों का जायजा

By नितिन अग्रवाल | Updated: January 2, 2020 10:38 IST2020-01-02T10:38:12+5:302020-01-02T10:38:12+5:30

इस अभियान के तहत भाजपा नेता घर-घर जाकर तीन करोड़ से अधिक परिवारों से सीधे संपर्क करेंगे तथा उन्हें सीएए की सच्चाई के बारे में जानकारी देंगे.

BJP will conduct campaign from January 5 to 15 in support of CAA, Shah took stock of preparations | CAA के समर्थन में बीजेपी चलाएगी ये विशेष अभियान, तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य, शाह ने लिया तैयारियों का जायजा

CAA के समर्थन में बीजेपी चलाएगी ये विशेष अभियान, तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य, शाह ने लिया तैयारियों का जायजा

Highlightsपार्टी का मकसद विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध की धार को मोथरा करना है।खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोशल मीडिया के जरिए सीएए के समर्थन में अभियान शुरू कर चुके हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश में हो रहे विरोध को लेकर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार 5 से 15 जनवरी तक सीएए के समर्थन में चलाए जाने वाले भाजपा के अभियान से पहले शाह ने पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. इस अभियान के तहत भाजपा नेता घर-घर जाकर तीन करोड़ से अधिक परिवारों से सीधे संपर्क करेंगे तथा उन्हें सीएए की सच्चाई के बारे में जानकारी देंगे.

इसमें केंद्रीय मंत्रियों को भी शामिल करने की बात कही जा रही है. इसमें पार्टी पूरी ताकत के साथ संगठित रूप से काम करेगी. बताया जाता है कि पार्टी के सभी मोचार्ें के अतिरिक्त इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके सहयोगी संगठनों को शामिल करके सहयोग लिए जाने की भी योजना है. भाजपा ने सीएए को लेकर भ्रांतियां दूर करने के लिए ऑडियो विजुअल और ग्राफिक्स वाली सामग्री का प्रसार सोशल मीडिया में शुरू कर दिया है.

पार्टी का मकसद विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध की धार को मोथरा करना और इस कानून के पक्ष में जनसमर्थन खड़ा करना भी है. पार्टी को उम्मीद है कि इससे बौद्ध, दलित और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के बीच उसकी स्थिति और मजबूत होगी.

दो दिन पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोशल मीडिया के जरिए सीएए के समर्थन में अभियान शुरू कर चुके हैं. अभियान के तहत देशभर के कई बड़े शहरों में अमित शाह और 50 से अधिक वरिष्ठ नेताओं की देशभर के कई बड़े शहरों में रैलियां आयोजित करने की भी योजना है.

Web Title: BJP will conduct campaign from January 5 to 15 in support of CAA, Shah took stock of preparations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे