पश्चिम बंगाल के बड़ानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

By भाषा | Published: April 14, 2021 08:44 PM2021-04-14T20:44:54+5:302021-04-14T20:44:54+5:30

BJP, Trinamool Congress workers clash in West Bengal's Badanagar assembly constituency | पश्चिम बंगाल के बड़ानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

पश्चिम बंगाल के बड़ानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

कोलकाता, 14 अप्रैल पश्चिम बंगाल में बड़ानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार पार्नो मित्रा की मोटरसाइकिल रैली के दौरान बुधवार को भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी। इस सीट के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को खत्म हो गया।

पुलिस ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के सतीन सेन नगर से मोटरसाइकिल रैली के गुजरने के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। झड़प में दोनों दलों के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।

मित्रा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उनकी पार्टी के समर्थकों को पिछले एक सप्ताह से धमका रहे थे और अचानक रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

अभिनेत्री से नेता बनीं पार्नो मित्रा बड़ानगर थाना पहुंचीं और धरना पर बैठ गयीं जिससे पास में बी टी रोड पर कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और राज्य के मंत्री तापस राय ने भी थाना तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें वहां पहुंचने से रोक दिया क्योंकि दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय के साथ मौजूद तापस राय ने आरोप लगाया कि मित्रा क्षेत्र में बाहरी लोगों को लाकर गड़बड़ी करना चाहती हैं।

तापस राय ने दावा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP, Trinamool Congress workers clash in West Bengal's Badanagar assembly constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे