भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक दो मार्च को

By भाषा | Updated: February 26, 2021 17:53 IST2021-02-26T17:53:19+5:302021-02-26T17:53:19+5:30

BJP state working committee meeting on March 2 | भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक दो मार्च को

भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक दो मार्च को

जयपुर, 26 फरवरी भाजपा की राजस्थान राज्य कार्यसमिति की बैठक दो मार्च को जयपुर में होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल होंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दो मार्च को जयपुर बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि एक मार्च को अपराह्र तीन बजे भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों एवं मोर्चा प्रदेशाध्यक्षों की बैठक आयोजित होगी।

इस बैठक में राज्य से राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश अनुशासन समिति, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य (स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य), जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक, महापौर तथा जिला प्रमुख उपस्थित रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP state working committee meeting on March 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे