विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया अभियान

By वैशाली कुमारी | Published: July 24, 2021 04:21 PM2021-07-24T16:21:20+5:302021-07-24T16:21:20+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने शुक्रवार से रविवार यानी 23 से 25 जुलाई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया है।

BJP started a campaign to connect the public with vaccination | विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया अभियान

भाजपा ने शुक्रवार से रविवार यानी 23 से 25 जुलाई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया है।

Highlightsपार्टी ने अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर के नेताओं और पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों को तय किया है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने शुक्रवार से रविवार यानी 23 से 25 जुलाई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया है।

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने शुक्रवार से रविवार यानी 23 से 25 जुलाई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया है।

भाजपा के सदस्य मृत्युंजय तिवारी ने टीओआई से एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “भाजपा की तीन सदस्यीय टीम जिसमें एक युवा पार्टी कार्यकर्ता, एक महिला पार्टी कार्यकर्ता और चिकित्सा के क्षेत्र से एक पदाधिकारी शामिल हैं। वहीं हर कोविड सेंटर पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। टीकाकरण के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया जाएगा।  कोरोना और टीकाकरण अभियान में जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमारी टीम लोगों के साथ जुड़ रही हैं और टीकाकरण कराने में उनकी सहायता कर रही हैं। “उन्होंने कहा, “ हम टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जनता को टीकाकरण स्थल तक ले जाने में मदद कर रहें है और इसके लिए हम विभिन्न वार्डों, ब्लॉकों और गांवों में लोगों के दरवाजे भी खटखटा रहे हैं ताकि जनता को टीकाकरण का लाभ मिल सके।“ तिवारी ने यह भी कहा कि पार्टी का लक्ष्य अधिक से अधिक जनता का टीकाकरण कराना, उन्हें टीकाकरण स्थलों तक ले जाना और कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराने के लिए राजी करना है।

बता दें कि पार्टी ने अपने नेतृत्व इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर के नेताओं और पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों को भी तय किया है।  इसके अलावा, भाजपा जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में 9 से 15 अगस्त तक विशेष बूथ स्क्रीनिंग अभियान चलाएगी। भाजपा इस अभियान के जरिये पार्टी में कई अन्य लोगों और नामों को जोड़ पाएगी। इसके अलावा, भाजपा के कार्यकर्ता 26 जुलाई से 10 अगस्त तक शहर में ’खाद्य सुरक्षा योजना’ के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाले विशेष कवर बैग भी वितरित करेंगे।

Web Title: BJP started a campaign to connect the public with vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे