मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे यूपी में 'महाजनजागरण अभियान' शुरू करेगी भाजपा, 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर होंगी जनसभाएं

By अनिल शर्मा | Published: May 19, 2023 07:40 AM2023-05-19T07:40:35+5:302023-05-19T07:45:22+5:30

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है।

BJP start Mahajan Jagaran Abhiyan across UP on completion of 9 years of Modi government | मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे यूपी में 'महाजनजागरण अभियान' शुरू करेगी भाजपा, 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर होंगी जनसभाएं

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे यूपी में 'महाजनजागरण अभियान' शुरू करेगी भाजपा, 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर होंगी जनसभाएं

Highlightsकेंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे यूपी में महासंपर्क अभियान आयोजित किया जाएगा।इसके तहत 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत प्रबुद्ध व व्यवसायी सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में एक विशाल 'महाजनजागरण अभियान' शुरू करेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है।

धर्मपाल सिंह ने कहा,  हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में पूरे राज्य में भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक नतीजे आए हैं। इसका श्रेय राज्य की जनता और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित महासंपर्क अभियान के तहत 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत प्रबुद्ध व व्यवसायी सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सांसद, विधायक, राष्ट्रीय पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी और मंडल स्तर तक के प्रदेश पदाधिकारी टिफिन लेकर बैठक करेंगे।  सभी सात मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

साथ ही विधानसभा स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार के हितग्राहियों के सम्मेलन की भी योजना बनाई गई है। इसमें हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाएगा। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर योग दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है।

संगठन की ओर से बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों के पर्चे बांटेंगे।

महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए 30 मई से पहले योजना बनाने और योजना के कार्यान्वयन के लिए एक पूरा रोड मैप तैयार करना होगा। इसके लिए 20 व 21 मई को प्रत्येक जिले में जिला कार्यसमिति की बैठक तथा 22, 23 व 24 मई को प्रमंडलीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जानी है।

Web Title: BJP start Mahajan Jagaran Abhiyan across UP on completion of 9 years of Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे