भाजपा एवं आरएसएस ने वोट बांटने के लिए धर्म का दुरुपयोग किया: खाचरियावास

By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:25 IST2021-12-14T21:25:00+5:302021-12-14T21:25:00+5:30

BJP, RSS misused religion to divide votes: Khachariyawas | भाजपा एवं आरएसएस ने वोट बांटने के लिए धर्म का दुरुपयोग किया: खाचरियावास

भाजपा एवं आरएसएस ने वोट बांटने के लिए धर्म का दुरुपयोग किया: खाचरियावास

जयपुर, 14 दिसंबर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने वोटों के बंटवारे के लिए धर्म का दुरुपयोग किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं हैं।

खाचरियावास ने कहा, 'वे बंटवारा कर वोट लेना चाहते हैं, जो अब बंद हो गया है। भाजपा और आरएसएस के लोग धर्म के ठेकेदार नहीं हैं। उन्होंने धर्म का दुरुपयोग किया है।"

उन्होंने कहा कि हाल ही में जयपुर में आयोजित रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दे देश के लोगों की आवाज थे।

उन्होंने कहा, "यही तो राहुल गांधी ने कहा था। भाजपा इस सोच से डरती है। इसलिए वह राहुल गांधी पर सवाल उठा रही है, लेकिन लोग उनके द्वारा उठाए गए सवालों को समझ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि जिस तरह कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी पड़ी, उन्हें बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर माफी मांगनी होगी और फिर जनता माफ नहीं करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP, RSS misused religion to divide votes: Khachariyawas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे