भाजपा ने गोपाल राय के सहयोगियों का जारी किया स्टिंग वीडियो, आप के इन शीर्ष नेताओं के नाम पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

By मनाली रस्तोगी | Published: November 21, 2022 12:20 PM2022-11-21T12:20:57+5:302022-11-21T12:22:06+5:30

भाजपा ने दिल्ली के मंत्री गोपाल राय के सहयोगियों और आम आदमी पार्टी के कथित शीर्ष नेताओं पर आगामी नगर निकाय चुनावों में पार्टी के टिकट के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से पैसे लेने में शामिल होने पर एक 'स्टिंग' का एक वीडियो जारी किया है।

BJP releases video of ‘sting’ on Gopal Rai’s aides names top AAP leaders in cash for ticket row | भाजपा ने गोपाल राय के सहयोगियों का जारी किया स्टिंग वीडियो, आप के इन शीर्ष नेताओं के नाम पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

भाजपा ने गोपाल राय के सहयोगियों का जारी किया स्टिंग वीडियो, आप के इन शीर्ष नेताओं के नाम पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

Highlightsभाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोपाल राय, आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज इसमें शामिल थे।भाजपा ने दावा किया कि वीडियो आप सदस्य बिंदू श्रीराम का है जो दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले वार्ड 55 रोहिणी डी से टिकट की मांग कर रहा है।भाजपा ने यह भी दावा किया कि आप ने टिकट चाहने वालों से पैसे लेकर 250 में से 110 सीटों के लिए इसी तरह की बुकिंग की।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली के मंत्री गोपाल राय के सहयोगियों पर एक 'स्टिंग' का एक वीडियो जारी किया। इसके साथ ही भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता आगामी निकाय चुनावों से पहले पैसे के लिए पार्टी के टिकट बेचने में शामिल थे। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोपाल राय, आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज इसमें शामिल थे।

भाजपा ने दावा किया कि वीडियो आप सदस्य बिंदू श्रीराम का है जो दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले वार्ड 55 रोहिणी डी से टिकट की मांग कर रहा है। समित पात्रा ने कहा कि गोपाल राय के करीबी पुनीत गोयल और लोकसभा क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) में संचार प्रभारी आरआर पठानिया टिकट के लिए नकदी का हिस्सा थे। भाजपा ने यह भी दावा किया कि आप ने टिकट चाहने वालों से पैसे लेकर 250 में से 110 सीटों के लिए इसी तरह की बुकिंग की।

आम आदमी पार्टी ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है। 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 4 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 7 दिसंबर को होगी। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा और आप इस तरह से आमने-सामने हो। इससे पहले भी कई बार दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप मड़ चुकी हैं। 

Web Title: BJP releases video of ‘sting’ on Gopal Rai’s aides names top AAP leaders in cash for ticket row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे