CAA विरोध को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला, कहा-मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है कांग्रेस नेतृत्व

By भाषा | Updated: January 23, 2020 18:06 IST2020-01-23T18:06:41+5:302020-01-23T18:06:41+5:30

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है। कांग्रेस पार्टी के पिछले आठ महीने के वक्तव्य पाकिस्तान को मदद करने वाले दिखाई देंगे।'' नड्डा ने कहा, ''दलित नेता और कांग्रेस पार्टी सीएए के बारे में कुछ भी नहीं जानती है, सिर्फ भ्रम फैला रही है।''

BJP President JP Nadda's attack on CAA protest, said - Congress leadership is going through mental insolvency | CAA विरोध को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला, कहा-मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है कांग्रेस नेतृत्व

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि इस कानून से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी जाएगी।

Highlightsबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा जेपी नड्डा ने कहा-मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है कांग्रेस नेतृत्व

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर कांग्रेस के विरोध पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है और कांग्रेस के पिछले आठ महीने के वक्तव्य पाकिस्तान को मदद करने वाले नजर आएंगे।

नड्डा ने यहां सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा,''आजकल बड़े-बड़े दलित नेता सीएए का विरोध कर रहे हैं । उनको मालूम नहीं है कि जो लोग भारत में आए हैं, उनमें 70 फीसदी दलित हैं। जिनको भारत में रहने का अधिकार दिया है, उनको नागरिकता दी है।''

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है। कांग्रेस पार्टी के पिछले आठ महीने के वक्तव्य पाकिस्तान को मदद करने वाले दिखाई देंगे।'' नड्डा ने कहा, ''दलित नेता और कांग्रेस पार्टी सीएए के बारे में कुछ भी नहीं जानती है, सिर्फ भ्रम फैला रही है।''

उन्होंने कहा, ''इनकी राजनीति समाप्त हो चुकी है, इनको समझ में आ गया है कि देश बदल चुका है, मोदी जी के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि इस कानून से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं। जिन लोगों को कोई जानकारी नहीं है, वो सीएए पर लोगों भड़का रहे हैं ।

Web Title: BJP President JP Nadda's attack on CAA protest, said - Congress leadership is going through mental insolvency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे