जेपी नड्डा को बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर जानें उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने क्या कहा?

By एएनआई | Published: January 20, 2020 04:30 PM2020-01-20T16:30:30+5:302020-01-20T16:33:24+5:30

जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने अपने पति को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। मल्लिका ने आज दिन को सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन बताया। 

BJP New President JP Nadda: Wife Mallika expressed happiness over JP Nadda being made the national president of BJP | जेपी नड्डा को बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर जानें उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने क्या कहा?

जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा

Highlightsजेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।जेपी नड्डा हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा  को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर आज मुख्यालय शुभकामना देंगे। 

जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने खुशी जाहिर की। मल्लिका नड्डा कहा, 'हम सब के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे राज्य हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर के साथ परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है, क्योंकि एक छोटे से राज्य आए हुए व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।'

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जगत प्रकाश नड्डा को बीजेपी के नेताओं ने निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया है। जब जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के लिए घोषणा की गई थी, उस वक्त पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडगरी मौजूद थे। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा  को पार्टी के मुख्यालय में सोमवार(20 जनवरी) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामना देंगे। 

जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके हैं। 2019 में बीजेपी के लोक सभा चुनाव जीतेने के बाद वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए थे। बीजेपी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बदले में जेपी नड्डा अगले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पिछले साल कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था। 

जेपी नड्डा अपने राजनीतिक करियर में राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और केरल समेत कई राज्यों के प्रभारी और चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। इसके अलावा वह पार्टी के केंद्रीय इलेक्शन कमेटी के सदस्य भी बनाए गए थे। 
 

Web Title: BJP New President JP Nadda: Wife Mallika expressed happiness over JP Nadda being made the national president of BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे