टिकट कटते ही बीजेपी सांसद उदित राज ने नाम के आगे से हटाया 'चौकीदार', जल्द छोड़ सकते हैं पार्टी

By पल्लवी कुमारी | Published: April 23, 2019 01:21 PM2019-04-23T13:21:54+5:302019-04-23T13:21:54+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिसमें से  उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काटा गया है।

BJP MP Udit Raj sheds 'chowkidar' identity in protest against Party lok sabha election 2019 | टिकट कटते ही बीजेपी सांसद उदित राज ने नाम के आगे से हटाया 'चौकीदार', जल्द छोड़ सकते हैं पार्टी

टिकट कटते ही बीजेपी सांसद उदित राज ने नाम के आगे से हटाया 'चौकीदार', जल्द छोड़ सकते हैं पार्टी

Highlightsउदित राज ने दावा किया था कि अगर बीजेपी टिकट नहीं देती है तो वो पार्टी छोड़ देंगे।पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और  उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज पार्टी से टिकट कटने को लेकर नाराज चल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से चौकीदार हटा दिया है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी कैम्पेन से जुड़ने के बाद उन्होंने उदित राज ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया था। उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी ने उदित राज का टिकट काटते हुए हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले उदित राज ने पार्टी से टिकट ना मिलने पर बीजेपी छोड़ने का दावा किया था। उन्होंने 23 अप्रैल को ट्वीट किया, मैं पार्टी से टिकट मिलने का इंतजार कर रहा हूं, अगर मुझे टिकट नहीं मिलता है तो मैं पार्टी को छोड़ दूंगा।


उदित राज ने एक और ट्वीट किया और लिखा, मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पायेगा?


राज ने अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी (आईजेपी) का बीजेपी में विलय कर दिया था। 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीते थे।

दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी 

1- चांदनी चौक लोकसभा सीट - हर्षवर्धन
2-उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट - मनोज तिवारी
3- पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट - प्रवेश वर्मा
4- दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट - रमेश बिधूड़ी
5- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट- पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर
6-  दिल्ली लोकसभा सीट-  मीनाक्षी लेखी
7-  उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट- हंस राज हंस 

Web Title: BJP MP Udit Raj sheds 'chowkidar' identity in protest against Party lok sabha election 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.