बीजेपी को बड़ा झटका, प्रयागराज सांसद श्यामा चरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में शामिल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

By पल्लवी कुमारी | Published: March 16, 2019 01:45 PM2019-03-16T13:45:24+5:302019-03-16T13:45:24+5:30

सपा पार्टी 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। सपा-बसपा के बीच चुनावी गठबंधन के तहत सपा के हिस्से 37 सीटें आयी हैं। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

BJP MP Shyama Charan Gupta joins Samajwadi Party He will be contesting lok sabha Banda constituency | बीजेपी को बड़ा झटका, प्रयागराज सांसद श्यामा चरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में शामिल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी को बड़ा झटका, प्रयागराज सांसद श्यामा चरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में शामिल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। समाजवादी पार्टी की ओर से यह भी बताया गया है कि श्यामा चरण गुप्ता यूपी के बांदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 


सपा पार्टी 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। सपा-बसपा के बीच चुनावी गठबंधन के तहत सपा के हिस्से 37 सीटें आयी हैं। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

श्यामा चरण गुप्ता 2004 से 2009 के तक बांदा से सासंद रह चुके हैं। 2004 में वह समाजवादी पार्टी की टिकट से ही बांदा से चुनाव जीते थे। इसके बाद 2009 में वह फूलपुर सीट से सपा की टिकट से चुनाव लड़े लेकिन हार गए थे। श्यामा चरण गुप्ता बुंदेलखंड और विंध्याचल इलाके के एक बड़े बिजनेसमैन भी हैंष वह श्यामा ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी भी हैं। 

बताया जाता है कि गुप्ता को इस बार भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने की आशंका थी इसलिए उन्होंने सपा में जाने का फैसला किया । इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि गुप्ता को अहसास था कि उनके कर्मों से इस बार उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिलेगा इसलिए उन्होंने अपना नया ठिकाना तलाश लिया।

गुप्ता, जो एक बडे कारोबारी हैं, 2009 का चुनाव सपा के टिकट पर फूलपुर से लडे थे लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पडा था ।

सपा ने कल यानी शुक्रवार को ही पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित किये थे। इनमें कैराना से वर्तमान सांसद तबस्सुम हसन और गाजियाबाद से सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं। सपा अब तक 17 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है । बसपा के साथ समझौते के तहत सपा को 37 सीटें मिली हैं जबकि बसपा 38 सीटों पर चुनाव लडेगी ।तीन सीटें रालोद को दी गयी हैं जबकि गठबंधन ने सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है ।

Web Title: BJP MP Shyama Charan Gupta joins Samajwadi Party He will be contesting lok sabha Banda constituency