भोपाल, 7 जुलाई: मध्य प्रदेश पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार चौहान ने रेप और महिलाओं के प्रति हो रहे रेप को लेकर ऐसा बयान दिया है। जो काफी विवादित है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट को भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन और इंटरनेट वजह से मासूमों के मन में मानसिक विकृतियां आ रही हैं।
मीडिया से बातचीत के दौर नंदकुमार ने कहा, 'मेरा अपना मानना है कि आजकल ये स्मार्टफोन, मोबाइल में जैसी चीजें, अश्लील तस्वीर, छोटे-छोटे बच्चे देख लेते हैं इससे उनके दिल में ऐसी भावनाएं आ जाती हैं, विकृतियां आती हैं। खुद अखबारों और खबरों में यही तो चलता है कि मोबाइल पर देखा और ऐसा कर दिया।'
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि प्रदेश में साइबर सेल सक्रिय है तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? इसका जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, ये साइबर सेल इतनी बारीक चीजें क्या देखेगा। साइबर सेल एक-एक मोबाइल तक कहां से पहुंचेगा। साइबर सेल की इतनी लंबी पहुंच दुनिया में कहीं नहीं है, हमारा देश तो छोड़िए'
बता दें बीते दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था कि पोर्न फिल्में देखने की वजह से देश में रेप और महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।