बिहार: भाजपा विधान पार्षद जीवन कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर किया आपत्तिजनक पोस्ट, गरमायी सियासत

By एस पी सिन्हा | Updated: August 1, 2024 16:15 IST2024-08-01T16:15:57+5:302024-08-01T16:15:57+5:30

जीवन कुमार ने दावा किया कि लोग उनका धर्म जानना चाहते हैं। वैसे भी देशवासियों में इस बात को जानने की आतुरता है कि आखिर राहुल गांधी किस समाज से आते हैं? वे हिंदू हैं या मुस्लिम?

BJP MLC Jeevan Kumar posted an objectionable post about Congress leader Rahul Gandhi, politics heated up | बिहार: भाजपा विधान पार्षद जीवन कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर किया आपत्तिजनक पोस्ट, गरमायी सियासत

बिहार: भाजपा विधान पार्षद जीवन कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर किया आपत्तिजनक पोस्ट, गरमायी सियासत

Highlightsजीवन कुमार ने अपने पोस्ट में लोगों से राय मांगी है कि "आप मुझे बताएं कि राहुल गांधी हिंदू हैं या मुस्लिम?" इसके बाद विवाद बढ़ता देख उन्होंने कहा कि मैंने कोई भी गलत पोस्ट नहीं की हैबीजेपी पार्षद ने कहा, मैंने जो पोस्ट किया है, उसका गलत अर्थ निकालने से बचना चाहिए

पटना: संसद में जाति को लेकर छिड़े सियासी संग्राम के बीच बिहार में भाजपा के विधान पार्षद जीवन कुमार ने अपने पोस्ट में लोगों से राय मांगी है कि "आप मुझे बताएं कि राहुल गांधी हिंदू हैं या मुस्लिम?" इसके बाद विवाद बढ़ता देख उन्होंने कहा कि मैंने कोई भी गलत पोस्ट नहीं की है। मैंने महज लोगों से राय मांगी है कि उन्हें क्या लगता है कि राहुल गांधी हिंदू हैं या मुस्लिम? मैंने जो पोस्ट किया है, उसका गलत अर्थ निकालने से बचना चाहिए। मैंने राहुल गांधी पर बिल्कुल ठीक पोस्ट किया है।

जीवन कुमार ने दावा किया कि लोग उनका धर्म जानना चाहते हैं। वैसे भी देशवासियों में इस बात को जानने की आतुरता है कि आखिर राहुल गांधी किस समाज से आते हैं? वे हिंदू हैं या मुस्लिम? जिसे देखते हुए मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से पूछा कि वे मुझे बताएं कि राहुल गांधी किस समाज से आते हैं? वे हिंदू हैं या मुस्लिम? देश की जनता इस बात को जानना चाहती है। मुझे लगता है कि कांग्रेस हमेशा से ही राहुल गांधी का धर्म छुपाती हुई आई है। 

जीवन कुमार ने कहा कि वैसे भी सदन में इस समय जाति को लेकर घमासान तेज है। ऐसे में मेरे जेहन में सवाल आया कि आखिर क्यों न लोगों से राहुल गांधी की जाति व धर्म के बारे में पूछा जाए? मेरी उनसे निजी पहचान तो नहीं है। ऐसे में अगर मैं उनकी जाति और धर्म जानना चाहता हूं तो मुझे लोगों का सहारा लेना ही होगा। मैंने इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया है। लेकिन जिस तरह से लोग इसका गलत अर्थ निकालने लगे, उसे देखते हुए मैंने अपना स्पष्टीकरण देना जरूरी समझा। 

उन्होंने अपील की कि उनकी बात का गलत मतलब न निकाला जाए। मैं ऐसे सभी लोगों से यह कहना चाहता हूं कि वे इसका गलत अर्थ निकालने से बचें क्योंकि मैंने यह पोस्ट किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर नहीं बल्कि अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे इस स्पष्टीकरण के बाद कई लोगों की आशंकाएं खत्म हो चुकी होंगी। मुझे लगता है कि अगर मैं निजी तौर पर राहुल से उनका धर्म पूछने की जहमत उठाता तो उन्हें बुरा लगता। इसी वजह से मैंने यह कदम उठाया।

Web Title: BJP MLC Jeevan Kumar posted an objectionable post about Congress leader Rahul Gandhi, politics heated up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे