'करवा चौथ पर मुस्लिम कलाकारों से न लगवाएं मेहंदी, ये लोग करते हैं लव जिहाद', भाजपा विधायक ने की हिन्दू महिलाओं से अपील

By रुस्तम राणा | Published: October 13, 2022 02:08 PM2022-10-13T14:08:00+5:302022-10-13T14:08:00+5:30

खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मेहंदी की दुकाने खोलने वाले मुस्लिम युवकों की मंशा अलग होती है, उनके दिमाग में लव जिहाद होता है। वो मेहंदी लगाने की आड़ में लव जिहाद करते हैं। 

BJP MLA Vikram Saini invokes 'love jihad' to oppose Muslim mehndi artists in Muzaffarnagar on Karva Chauth | 'करवा चौथ पर मुस्लिम कलाकारों से न लगवाएं मेहंदी, ये लोग करते हैं लव जिहाद', भाजपा विधायक ने की हिन्दू महिलाओं से अपील

'करवा चौथ पर मुस्लिम कलाकारों से न लगवाएं मेहंदी, ये लोग करते हैं लव जिहाद', भाजपा विधायक ने की हिन्दू महिलाओं से अपील

Highlightsभाजपा विधायक ने कहा- मुस्लिम युवक मेहंदी लगाने की आड़ में लव जिहाद करते हैं। उन्होंने कहा- हिन्दू महिलाएं किसी हिंदू की दुकान या फिर ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगवाएं लव जिहाद को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 13 मेहंदी स्टॉल खोले हैं

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी ने करवा चौथ के अवसर पर विवादित बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने हिन्दू महिलाओं से करवा चौथ पर मेहंदी लगाने वाले मुस्लिम युवाओं से मेहंदी न लगवाने को कहा है। खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मेहंदी की दुकान खोलने वाले मुस्लिम युवकों की मंशा अलग होती है, उनके दिमाग में लव जिहाद होता है। वो मेहंदी लगाने की आड़ में लव जिहाद करते हैं। 

विधायक ने कहा लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। महिलाओं को इन लोगों के पास जाने की जरूरत नहीं है। मैं इसके खिलाफ हूं। उन्होंने कहा हिंदू महिलाओं से मेरा अनुरोध है कि या तो घर पर ही मेहंदी लगाएं या फिर किसी हिंदू की दुकान या फिर ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगवाएं। 

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 13 मेहंदी स्टॉल खोले और अपने सदस्यों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा कि मुस्लिम पुरुष मेकअप कलाकार हिंदू महिलाओं को मेहंदी या मेंहदी न लगाएं। वे मेहंदी कलाकारों के आधार कार्ड की जांच कर उनके विवरण की पुष्टि कर रहे हैं।

हिंदू महासभा के सदस्य लोकेश सैनी ने कहा कि यह कदम "हमारे भाइयों और बहनों" को 'लव जिहाद' के शिकार होने से बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि हिंदू महिलाओं को उन स्टाल मालिकों के पास जाना चाहिए जो करवा चौथ के महत्व को समझते हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2021 में, मुजफ्फरनगर में इसी तरह की एक घटना की सूचना मिली थी और एक समूह के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई मुस्लिम हिंदू महिला को मेंहदी न लगा सके।

बता दें कि करवा चौथ हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जल व्रत रखती हैं। करवा चौथ की रस्मों के तहत विवाहित महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं। 

Web Title: BJP MLA Vikram Saini invokes 'love jihad' to oppose Muslim mehndi artists in Muzaffarnagar on Karva Chauth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे