भाजपा विधायक ने दिखाई गजब की दबंगई, जा बैठे थानेदार की कुर्सी पर, तेजस्वी यादव ने लिया मजा, बोले- 'बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 2, 2022 02:20 PM2022-04-02T14:20:45+5:302022-04-02T14:25:51+5:30

बिहार में वायरल हो रहे एक वीडियो में माननीय भाजपा विधायक न केवल दबंगई दिखा रहे हैं बल्कि सारे मर्यादित आचरण को ताक पर रखते हुए खुद थानेदार की कुर्सी पर विराजमान हो जाते हैं और फिर उसी की क्लास भी लेने लगते हैं। वीडियो में वो जिस भाषा और लहजे में थानेदार से बात कर रहे हैं, उसे देखकर हर कोई हैरत में है।

BJP MLA showed amazing arrogance, sitting on the chair of the police station, Tejashwi Yadav enjoyed, said - 'Circus is going on in Bihar, not the government' | भाजपा विधायक ने दिखाई गजब की दबंगई, जा बैठे थानेदार की कुर्सी पर, तेजस्वी यादव ने लिया मजा, बोले- 'बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है'

भाजपा विधायक ने दिखाई गजब की दबंगई, जा बैठे थानेदार की कुर्सी पर, तेजस्वी यादव ने लिया मजा, बोले- 'बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है'

Highlightsदरभंगा के केवटी से भाजपा एमएलए मुरारी मोहन झा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरलविधायक के वीडियो ने इसलिए विवाद का रूप ले लिया क्योंकि उसमें वो दंबगई का प्रदर्शित कर रहे हैंभाजपा विधायक का यह वीडियो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में कार्यपालिका के सामने बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधी। जी हां, इसकी बानगी देखने को मिली दरभंगा जिले के केवटी से भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से।

माननीय विधायक जी के वीडियो ने इसलिए विवाद का रूप ले लिया क्योंकि उसमें विधायक अपनी दंबगई सरेआम प्रदर्शित कर रहे हैं और वो भी कहीं सड़क पर नहीं बल्कि एक थाने में।

विधायक की मनबढ़ई का यह वीडियो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

तेजस्वी ने विधायक के दबंग रवैये पर तंज कसते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे। बिहार में एनडीए की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।'

दरअसल वीडियो में माननीय विधायक जी ना केवल दबंगई दिखा रहे हैं बल्कि सारे मर्यादित आचरण को ताक पर रखते हुए खुद थानेदार की कुर्सी पर विराजमान हो जाते हैं और फिर उसी की क्लास भी लेने लगते हैं। वीडियो में वो जिस भाषा और लहजे में थानेदार से बात कर रहे हैं, उसे देखकर हर कोई हैरत में है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा का यह वीडियो 3-4 दिन पुराना है। जिसमें विधाय जी न केवल थानेदार शिव कुमार यादव की कुर्सी पर बैठ गए बल्कि उन्हें ही जमकर हड़का भी रहे हैं। बिल्कुल दबंग तरीके से वह थानाध्यक्ष से स्टेशन डायरी की मांग कर रहे हैं।

जिसके जवाब में थानेदार शिव कुमार यादव कहते हैं कि स्टेशन डायरी को सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाया जाता है। इस बात को सुनकर विधायक जी हत्थे से उखड़ा जाते हैं और उन्हें काफी बुरे लहजे में डांटते हैं।

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक दो लड़कों की पिटाई के मामले में पुलिस से काफी नाराज थे और इसी घटना के मामले में वह छाने पहुंचे थे।

हालांकि थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने विधायक जी के सामने कहा कि पुलिस द्वारा युवकों की पिटाई नहीं हुई है लेकिन उसके बाद भी विधायक जी लगातार थानाध्यक्ष पर रौब गांठते रहे और वो चुपचाप सुनते रहे।

वायरल वीडियो में विधायक जी थानेदार की कुर्सी पर बैठे हुए थाना प्रभारी शिव कुमार यादव से कहते हैं कि स्टेशन डायरी लेकर आइए, हम बैठे हुए हैं यहां। प्रेस वाले लोग भी हैं देखेंगे। जवाब में थाना प्रभारी शिव कुमार यादव कहते हैं कि सर स्टेशन डायरी प्रेस को दिखाने के लिए नहीं होती है।

इस बात पर नाराज विधायक जी कहते हैं कि हम देखेंगे स्टेशन डायरी, कोई कांड होता है तो उसको थाने के डायरी में दर्ज किया जाता है कि या नहीं। जिसके जवाह में थानेदार कहते हैं कि एकदम दर्ज होता है सर। जिसके बाद विधायक जी फौरन बोलते हैं तो लाइए स्टेशन डायरी हमारे पास...,

Web Title: BJP MLA showed amazing arrogance, sitting on the chair of the police station, Tejashwi Yadav enjoyed, said - 'Circus is going on in Bihar, not the government'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे