बीजेपी विधायक ने नसीरुद्दीन शाह के भारतीय होने पर उठाए सवाल, कहा- पाकिस्तान में जाकर लें शरण

By भाषा | Published: December 25, 2018 07:14 PM2018-12-25T19:14:37+5:302018-12-25T19:14:37+5:30

नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, ''हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज्यादा होती है।''

BJP MLA says Naseeruddin Shah should go pakistan | बीजेपी विधायक ने नसीरुद्दीन शाह के भारतीय होने पर उठाए सवाल, कहा- पाकिस्तान में जाकर लें शरण

बीजेपी विधायक ने नसीरुद्दीन शाह के भारतीय होने पर उठाए सवाल, कहा- पाकिस्तान में जाकर लें शरण

भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भारतीय होने पर सवाल खड़ा करते हुए आज कहा कि शाह को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

अपने बयानों के कारण अकसर विवादों के घेरे में रहने वाले सिंह ने कहा, 'शाह पाकिस्तान चले जाएं। उनके एयर टिकट व वीजा का प्रबंध मैं करूंगा ।' उन्होंने हिंदुओ का आह्वान किया कि वे विकास एवं बिजली की बजाय सम्मानजनक जीवन के लिये मोदी व योगी का समर्थन करें।

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक सिंह ने फिल्म अभिनेता शाह के हाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शाह बनावटी बात बोल रहे हैं। उनकी मानसिकता भारतीय नहीं है।

उन्होंने कहा कि शाह को कश्मीरी पंडितों का दर्द समझ नहीं आया। पाक सीमा पर सैनिकों के मारे जाते समय उनका दर्द अभिनेता को समझ नहीं आता ।

हनुमान जी की जाति को लेकर छिड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हनुमान जी को मुस्लिम से लेकर दलित व अन्य सभी वर्ग के लोग स्वीकार कर रहे हैं 

क्या दिया था नसीरुद्दीन शाह ने बयान 

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ''हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज्यादा होती है।''

नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज में चारों तरफ जहर फैल गया है। उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात का डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। आज पूरे समाज में हिन्दू मुस्लिम का जहर फिर से घुल गया है।''

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मुझे बचपन में धार्मिक शिक्षा मिली थी। रत्ना (अभिनेता की पत्नी) एक प्रगतिशील घर की थी और उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला और हमने तय किया कि हम अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा नहीं देंगे क्योंकि मेरा मानना है कि किसी के अच्छे होने या बुरे होने का धर्म से कोई लेना देना नहीं है’

नसीरुद्दीन शाह का अपने बच्चों के लिए भयभीत होना 2015 में आमिर खान द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान की ही तरह है। 

Web Title: BJP MLA says Naseeruddin Shah should go pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे