शहरों के नाम पर बोले बीजेपी विधायक संगीत सोम, अभी कई नाम बदलेंगे, मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करना है

By पल्लवी कुमारी | Published: November 9, 2018 06:15 PM2018-11-09T18:15:49+5:302018-11-09T18:15:49+5:30

विपक्षी पार्टियों ने नाम बदलने के मामलो में बीजेपी का विरोध किया है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ऐसा करके देश को दो हिस्सों में बांटने का काम कर रही है। शहरों के नाम बदलने की बजाए अगर बीजेपी सरकार काम पर ध्यान देती तो ज्यादा अच्छा होता। 

BJP MLA Sangeet Som says many city name will change, Muzaffarnagar renamed Laxminagar | शहरों के नाम पर बोले बीजेपी विधायक संगीत सोम, अभी कई नाम बदलेंगे, मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करना है

शहरों के नाम पर बोले बीजेपी विधायक संगीत सोम, अभी कई नाम बदलेंगे, मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करना है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या करने की घोषण की है, तब से देशभर के कई शहरों के नाम बदलने की मांग उठ रही है। 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) विधायक संगीत सोम ने इस संबंध में कहा, ''अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं। मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से ही मांग है। मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था। लोगों की सदियों से मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए।''


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमनाथ ने कहा- ''मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है। खासतौर से हिंदुत्व को मिटाने का काम किया है। हमलोग उस संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। बीजेपी उसपे आगे बढ़ेगी।'' 


शिवसेना ने की- औरंगाबाद नाम बदलने की मांग 

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मांग की है। वहीं खबरों के मुताबिक गुजरात सरकार अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने पर विचार कर रही है। 

विपक्ष ने किया विरोध 

विपक्षी पार्टियों ने नाम बदलने के मामलो में बीजेपी का विरोध किया है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ऐसा करके देश को दो हिस्सों में बांटने का काम कर रही है। शहरों के नाम बदलने की बजाए अगर बीजेपी सरकार काम पर ध्यान देती तो ज्यादा अच्छा होता। 

Web Title: BJP MLA Sangeet Som says many city name will change, Muzaffarnagar renamed Laxminagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे