उपचुनावों में शानदार जीत की ओर भाजपा

By भाषा | Published: November 11, 2020 01:46 AM2020-11-11T01:46:35+5:302020-11-11T01:46:35+5:30

BJP leads to a spectacular victory in the by-elections | उपचुनावों में शानदार जीत की ओर भाजपा

उपचुनावों में शानदार जीत की ओर भाजपा

भोपाल/लखनऊ/अहमदाबाद, 10 नवंबर देश के 11 राज्यों में 59 सीटों पर पिछले हफ्ते हुए उपचुनाव के मंगलवार को आए रुझानों और परिणामों में भाजपा को शानदार जीत मिलती दिख रही है। वह 40 सीटों पर या तो आगे चल रही है या जीत चुकी है। मध्य प्रदेश में भाजपा ने 17 सीट जीतकर प्रदेश सरकार की नींव और मजबूत कर दी है जहां दो और सीट उसके खाते में जाने की पूरी-पूरी संभावना है।

चुनाव आयोग की ओर से मध्यरात्रि को जारी आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने गुजरात में सभी आठ सीटें, उत्तर प्रदेश में छह सीटें और मणिपुर में चार सीटें जीत लीं।

इन राज्यों के अलावा मणिपुर की चार सीटों, हरियाणा-तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट, झारखंड-कर्नाटक-नगालैंड और ओडिशा की दो-दो सीटों पर संपन्न उपचुनाव के लिए भी मतगणना हुई।

कुल मिलाकर, 40 से अधिक सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे जिनमें से वह 11 सीटें जीत चुकी है और एक पर आगे चल रही है। दो सीट बीजद ने जीती हैं। सपा, झामुमो और एनडीपीपी ने एक-एक सीट तथा दो सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं।

भाजपा ने 38 सीटें जीती हैं तथा वह दो पर आगे चल रही है।

उपचुनावों के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम भी भाजपा के लिए जश्न का मौका बनकर आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मणिपुर में उपचुनावों में भाजपा की जीत के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया।

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को अब तक 20 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें से 15 सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में पांच सीटें गई हैं। वहीं, बाकी आठ सीटों पर जो रुझान मिले हैं, उनमें से पांच सीटों पर भाजपा एवं तीन सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।

हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10,566 मतों के अंतर से पराजित किया।

बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जदयू को बढ़त हासिल है।

मणिपुर विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के मंगलवार को घोषित परिणाम में भाजपा उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीत लीं जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।

वहीं, कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों-सिरा और आरआर नगर में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने जीत हासिल की है।

झारखंड में दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने बेरमो तथा दुमका दोनों ही विधानसभा सीटें बरकरार रखने में सफलता पायी है। जहां बेरमो में कांग्रेस के अनूप सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो को चौदह हजार से अधिक मतों से पराजित किया, वहीं दुमका में मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन ने ग्यारहवें चरण तक लगातार पिछड़ने के बाद भाजपा की लुईस मरांडी को लगभग साढ़े छह हजार मतों से पराजित किया।

ओडिशा में पिछले सप्ताह हुए उपचुनाव में सत्ताधारी दल बीजद ने मंगलवार को बालासोर विधानसभा सीट भाजपा से छीन ली और तिर्तोल की सीट बचाने में भी कामयाब रहा।

छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 38,197 मतों से पराजित किया।

तेलंगाना में भाजपा के एम रघुनंदन राव ने दुब्बाक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस के उम्मीदवार को 1079 मतों के अंतर से हराया।

नगालैंड विधानसभा उपचुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में दक्षिणी अंगामी-1 सीट पर सत्ताधारी दल एनडीपीपी ने जीत दर्ज दर्ज की और निर्दलीय उम्मीदवार टी यंग्सो संगतम ने पुंगरो-किफिरे सीट पर कब्जा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leads to a spectacular victory in the by-elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे