खनिज लूट कर रुपया बनाने में लगी है हेमंत सरकार, बोले भाजपा नेता जयंत सिन्हा- राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2022 07:23 AM2022-05-19T07:23:01+5:302022-05-19T07:27:59+5:30

जयंत सिन्हा ने कहा, मुख्यमंत्री और राज्य के खनिज मंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने रांची में अपने नाम से पत्थर की खदान का आवंटन कराया था जिसके चलते उन्हें निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि इस मामले में क्यों न उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्रवाई की जाये?

bjp Jayant Sinha Hemant government is engaged in making money by looting minerals ruined economy of state | खनिज लूट कर रुपया बनाने में लगी है हेमंत सरकार, बोले भाजपा नेता जयंत सिन्हा- राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी

खनिज लूट कर रुपया बनाने में लगी है हेमंत सरकार, बोले भाजपा नेता जयंत सिन्हा- राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी

Highlightsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन आवंटन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से खनन पट्टा आवंटन मामले में जनहित याचिका दाखिल की गई है

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ यहां की खनिज संपदा लूट कर धन बटोरने में लगी है। जयंत सिन्हा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिले कारण बताओ नोटिस का उनके पास कोई जवाब नहीं है।

मुख्यमंत्री और राज्य के खनिज मंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने रांची में अपने नाम से पत्थर की खदान का आवंटन कराया था जिसके चलते उन्हें निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि इस मामले में क्यों न उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्रवाई की जाये? उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार खनिज संपदा लूटकर रुपया बनाने में लगी हुई है, जिसके चलते राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है और यह अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

 गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन आवंटन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से खनन पट्टा आवंटन मामले में जनहित याचिका दाखिल की गई है। चीफ जस्टिस डा रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में इसकी सुनवाई हो रही है। एक जनहित याचिका में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग करते हुए रांची के अनगड़ा में पत्थर खनन की लीज आवंटित करने का आरोप लगाया है।

Web Title: bjp Jayant Sinha Hemant government is engaged in making money by looting minerals ruined economy of state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे