पीएम मोदी की नाराजगी के बाद आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई, बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2019 05:46 PM2019-07-04T17:46:57+5:302019-07-04T17:46:57+5:30

जर्जर भवन ढ़हाये जाने की मुहिम के दौरान विवाद के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से कथित तौर पर पीट दिया था।

BJP Issues Show-cause Notice to Akash Vijayvargiya for Attack on Civic Official | पीएम मोदी की नाराजगी के बाद आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई, बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

पीएम मोदी की नाराजगी के बाद आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई, बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Highlightsनवम्बर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इंदौर-3 विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार आकाश विधायक बने हैं।आकाश विजयवर्गीय बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। 

मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीजेपी की अनुशासन समिति ने आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आकाश विजयवर्गीय बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। नवम्बर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इंदौर-3 विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार आकाश विधायक बने हैं।

पीएम मोदी ने बिना नाम लिये जताई थी नाराजगी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयर्गीय द्वारा एक अधिकारी को पीटने से जुड़े घटनाक्रम पर गहरा संज्ञान लेते हुए नसीहत दी है, ''बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी ।'' हालांकि प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में किसी का नाम नहीं लिया। सूत्रों ने बताया था कि बीजेपी संसदीय पार्टी की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था, ''बेटा किसी का हो, ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।'' उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, जो पार्टी का नाम कम करता है, अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी पर लागू है। 

क्या था मामला?

जर्जर भवन ढ़हाये जाने की मुहिम के दौरान विवाद के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से कथित तौर पर पीट दिया था, जिसके बाद इंदौर की एक अदालत ने उन्हें 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इसके अलावा, आकाश ने चार जून को बिना अनुमति लिए इंदौर में प्रर्दशन किया था और इसमें राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया गया था। आकाश विजयवर्गीय के साथ इस मामले में सह आरोपी 17 बनाये गये थे। जिन्हें जमानत मिल गई है। 

Web Title: BJP Issues Show-cause Notice to Akash Vijayvargiya for Attack on Civic Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे