गुवाहाटी, 24 जनवरी कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा का एजेंडा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और हिंदुत्व की राजनीति के माध्यम से असमिया पहचान को नष्ट करना है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा कि सीएए को लागू कर असम समझौते के जबरदस्त उल्लंघन से असमिया भाषा और संस्कृति के बारे में भगवा पार्टी के रवैये का पता चलता है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रसिद्ध हस्तियों को पुरस्कार देकर असमिया भाषा और संस्कृति की रक्षा करने संबंधी भाजपा का दावा हिंदुत्व की राजनीति और सीएए के माध्यम से असमिया पहचान को नष्ट करने के अपने एजेंडे को छिपाने का एक बहाना है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य के स्कूलों और कॉलेजों के नाम बदलकर असम के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर न रखकर दीन दयाल उपाध्याय जैसे आरएसएस के नेताओं के नाम पर रखने का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।