NRC, NPR पर लोगों को मूर्ख बना रही है बीजेपी: कांग्रेस
By भाषा | Updated: December 30, 2019 05:15 IST2019-12-30T05:15:01+5:302019-12-30T05:15:01+5:30
सुरजेवाला ने एक खबर भी ट्वीट की है जिसमें विधि मंत्री ने कहा है कि एनपीआर आंकडों का ‘‘इस्तेमाल’’ एनआरसी के लिये ‘‘हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता’’।

NRC, NPR पर लोगों को मूर्ख बना रही है बीजेपी: कांग्रेस
कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों पर एनआरसी और एनपीआर के मामले पर एक दूसरे के विरोधाभासी बयान देने और देश के लोगों को ‘‘मूर्ख’’ बनाने का रविवार को आरोप लगाया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के बीच कोई संबंध नहीं है। इसके बाद विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि एनपीआर के आंकड़ों का ‘‘इस्तेमाल’’ एनआरसी के लिए ‘‘किया जा सकता है’’।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत को मूर्ख बनाने का क्रम- 1. गृह मंत्री कहते हैं कि अखिल भारत में एनआरसी। 2. नौ मौकों पर भाजपा कहती है कि अखिल भारत में एनआरसी। 3. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के विपरीत बयान देते हुए कहते हैं कि ‘कोई एनआरसी नहीं’। 4. गृह मंत्री कहते हैं कि ‘एनपीआर और एनआरसी’ में कोई संबंध नहीं। 5. विधि मंत्री, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के विपरीत बयान देते हैं कि ‘एनपीआर आंकड़ों का प्रयोग एनआरसी के लिए’।
सुरजेवाला ने एक खबर भी ट्वीट की है जिसमें विधि मंत्री ने कहा है कि एनपीआर आंकडों का ‘‘इस्तेमाल’’ एनआरसी के लिये ‘‘हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता’’।