भोपाल में राहुल गांधी के भाषण को बीजेपी ने बताया दिशाहीन, कहा- आरोपों की राजनीति करता है कांग्रेस

By भाषा | Published: September 18, 2018 06:41 AM2018-09-18T06:41:29+5:302018-09-18T06:41:29+5:30

आम आदमी पार्टी आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भी भेल दशहरा मैदान में राहुल गांधी द्वारा दिये गये भाषण कि आलोचना की है।

BJP Hits back on rahul gandhi madhya pradesh bhopal yatra | भोपाल में राहुल गांधी के भाषण को बीजेपी ने बताया दिशाहीन, कहा- आरोपों की राजनीति करता है कांग्रेस

भोपाल में राहुल गांधी के भाषण को बीजेपी ने बताया दिशाहीन, कहा- आरोपों की राजनीति करता है कांग्रेस

भोपाल, 18 सितम्बर:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी द्वारा सोमवार को भोपाल यात्रा में दिये गए सम्बोधन को ‘‘दिशाहीन और संकल्प रहित’’ करार देते हुए कहा कि यहां तक कि वह अपनी पहले की भोपाल यात्रा में अखबार बेचने वाले एक गरीब नाबालिग बच्चे से उसे पढ़ाने के लिये मदद करने का अपना वादा भी पूरा नहीं कर सके।

'राहुल गांधी, आरोपों की राजनीति करते हैं'

मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी, आरोपों की राजनीति करते हैं और भाजपा विकास की बात करती है। भोपाल यात्रा के उनके सम्बोधन में कोई दृष्टि और संकल्प नहीं है।’’ 

राहुल का शो एक पूरा प्रायोजित कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि राहुल का शो एक पूरा प्रायोजित कार्यक्रम था, कार्यक्रम में जो प्रश्न आये थे, दरअसल वो पूछे ही नहीं गये थे। राहुल, जहां भी गये वहां कांग्रेस की सरकार नहीं बनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम लगातार जीत रहे हैं और चौथी दफा भी विजयी होगें तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनायेगें।

अखबार बेचने वाले नाबालिग बालक कौशल शाक्य का जिक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2013 में पिछली भोपाल यात्रा के वक्त राहुल ने कौशल से उसे पढ़ने के लिये मदद करने का वादा किया था, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं हुई। मिश्रा ने कहा कि इस बारे में आज स्थानीय अखबारों में खबर छपी है, लेकिन राहुल या कांग्रेस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मिश्रा ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले दौरे में राहुल ने एक दत्तक पुत्र बनाया था, लेकिन कौशल के बारे में राहुल ने कुछ नहीं बोला।’’ 

आम आदमी पार्टी आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भी आज यहां भेल दशहरा मैदान में राहुल द्वारा दिये गये भाषण कि आलोचना करते हुए सवाल किया कि कांग्रेस किसानों की खराब दशा के प्रति इतना ही चिंतिंत है तो संप्रग सरकार के सत्ता में रहने के दौरान स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू क्यों नहीं किया।

Web Title: BJP Hits back on rahul gandhi madhya pradesh bhopal yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे