Karnataka Election 2023: पीएम मोदी को अपमानजनक शब्द कहने पर भड़की भाजपा, पार्टी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

By आजाद खान | Published: May 2, 2023 09:20 AM2023-05-02T09:20:34+5:302023-05-02T10:16:49+5:30

इस पूरे विवाद पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उनके बेटे प्रियांक ने पीएम मोदी के लिए कोई भी अपमानजनक शब्द का प्रयोग नहीं किया है। उनके अनुसार, प्रियांक ने वह बयान एक सांसद को दिया है जो उन्हें गाली दे रहे थे।

BJP furious over calling PM Modi derogatory words Karnataka Election 2023 party lodges complaint against priyank Kharge | Karnataka Election 2023: पीएम मोदी को अपमानजनक शब्द कहने पर भड़की भाजपा, पार्टी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ शिकायत की गई है। उन पर पीएम मोदी के लिए ‘नालायक’ शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इस मामले में मलिल्काजुर्न खड़गे का भी बयान सामने आया है।

Karnataka Election 2023: कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने प्रियांक खड़गे द्वारा पीएम मोदी को ‘नालायक’ कहे जाने वाले बयान पर काफी नाराजगी जताई है और इसे अपमानजनक बता कर इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। 

पीएम मोदी के लिए प्रियांक खड़गे द्वारा इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द की आलोचना भाजपा के कई नेताओं ने की है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग से इस बयान को लेकर शिकायत भी हुई है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी सफाई भी सामने आई है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार को प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनके लिए एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। प्रियांक कालाबुरगी जिले में चित्तपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है, ऐसे में वे अपने एक भाषण में पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र कर रहे थे। बता दें कि पीएम मोदी ने कथित रूप से यहां के बंजारा समुदाय से कहा था कि 'आप डरिए मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है।' 

इस पर प्रियांक ने पलटवार किया है और कहा है कि पीएम यहां के समुदाय के बीच कन्फ्यूजन पैदा कर रहे है। ऐसे में इस मामले में बोलते हुए प्रियांक ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है और कहा है कि ‘ऐसा नालायक बेटा बैठा तो कैसे होता भाई… घर कैसे चलेगा?’ इस दौरान प्रियांक ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर पीएम मोदी बंजारा समुदाय के बेटे कैसे हैं? 

बेटे के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी सफाई

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी को लेकर एक  आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उन्हें ‘जहरीला सांप’ बताया था। हालांकि पीएम मोदी के लिए ऐसे शब्द प्रयोग करने के बाद कांग्रेस ने बाद में माफी भी मांगी थी। वहीं प्रियांक खड़गे द्वारा दिए गए बयान पर पिता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई दी है। 

उन्होंने कहा है कि प्रियांक ने कभी भी पीएम के लिए "नालायक बेटा" जैसी टिप्पणी नहीं की है और लोग जबरन "उनके मुंह में शब्द डाल रहे थे।" मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुसार, प्रियांक के जवाब को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि प्रियांक ने वह शब्द एक सांसद लिए इस्तेमाल किया है जो जिसने प्रियांक को गाली दी थी। 

Web Title: BJP furious over calling PM Modi derogatory words Karnataka Election 2023 party lodges complaint against priyank Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे