भाजपा ने आप विधायक भारती को अयोग्य ठहराये जाने की मांग की

By भाषा | Updated: January 23, 2021 23:15 IST2021-01-23T23:15:12+5:302021-01-23T23:15:12+5:30

BJP demands disqualification of AAP MLA Bharti | भाजपा ने आप विधायक भारती को अयोग्य ठहराये जाने की मांग की

भाजपा ने आप विधायक भारती को अयोग्य ठहराये जाने की मांग की

नयी दिल्ली, 23 जनवरी आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को एक हमले के सिलसिले में दो साल के कैद की सजा सुनाये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उन्हें दिल्ली विधानसभा से अयोग्य करार दिये जाने की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा है कि वह इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं ।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सुरक्षाकर्मियों पर 2016 में हमले के मामले में आप विधायक को दो साल के कैद की सजा सुनायी गयी है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आप प्रमुख एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारती को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

दिल्ली की एक अदालत ने एम्स के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने संबंधी 2016 में दर्ज एक मामले में शनिवार को भारती को दो साल के कारावास की सजा सुनाई।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार पांडे ने आप नेता पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भारती को आम आदमी पार्टी से तुरंत निष्कासित कर देना चाहिए।

बहरहाल, मालवीय नगर से विधायक भारती को जमानत दे दी गई, ताकि वह मामले में दोषी ठहराये जाने और जेल की सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर कर सकें।

इस मामले के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा, ‘‘मैंने मामले में कानूनी राय मांगी है और तदनुसार तथा कानून के तहत फैसला लिया जायेगा।’’

इस बीच भारती ने एक बयान में कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर ‘‘पूरा विश्वास’’ है और वह अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने जा रहे है।

आप ने एक बयान में कहा, ‘‘हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हालांकि, हमें लगता है कि इस मामले में सोमनाथ भारती के साथ अन्याय हुआ है।”

पार्टी ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि अपीलीय स्तर पर उनके साथ न्याय किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP demands disqualification of AAP MLA Bharti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे