आगरा, तीन दिसंबर आगरा खंड शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना में आखिरी समाचार मिलने तक भारतीय जनता पार्टी के दिनेश वशिष्ठ निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल से 205 मतों से आगे चल रहे थे।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ठ निर्दलीय आकाश अग्रवाल से आगे चल रहे हैं। मतों की गिनती आगरा-फिरोजाबाद रोड स्थित मण्डी समिति में प्रात: शुरू हुई। आखिरी समाचार मिलने तक 14 हजार मतों की गिनती हो चुकी थी और सात हजार मतों की गिनती बाकी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।