BJP-AIADMK के बीच हुआ गठबंधन का आधिकारिक एलान, बीजेपी 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

By विकास कुमार | Published: February 19, 2019 05:52 PM2019-02-19T17:52:12+5:302019-02-19T17:58:28+5:30

अन्नाद्रमुक के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम तथा केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने ‘‘महागठबंधन’’की घोषणा की। गोयल तमिलनाडु के लिए भाजपा के प्रभारी हैं।

BJP-AIADMK ALLAINCE IN TAMILNADU, PMK WILL FIGHT ON 7 SEATS PIYUSH GOYAL ANNOUNCED | BJP-AIADMK के बीच हुआ गठबंधन का आधिकारिक एलान, बीजेपी 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

BJP-AIADMK के बीच हुआ गठबंधन का आधिकारिक एलान, बीजेपी 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Highlightsबीजेपी 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव.पीयूष गोयल और पनीरसेल्वम ने किया गठबंधन का एलान

चेन्नई में पीयूष गोयल ने पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी की मौजूदगी में गठबंधन का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह गठबंधन राज्य में बड़ी जीत दर्ज करेगा। बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और AIADMK 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीट सहयोगी दल पीएमके को और अन्य दलों को मिलेगा।

अन्नाद्रमुक के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ। पन्नीरसेल्वम तथा केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने ‘‘महागठबंधन’’की घोषणा की। गोयल तमिलनाडु के लिए भाजपा के प्रभारी हैं।



 

दोनों दलों के बीच दूसरे और अंतिम दौर की चर्चा के बाद यह घोषणा की गई। चर्चा में मुख्यमंत्री के। पलानीस्वामी भी शामिल थे। इससे पहले अन्नाद्रमुक ने पीएमके के साथ समझौता किया जिसके तहत वेन्नियार की पार्टी को 40 में से सात सीटें दी गईं। केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी की सीट भी पीएमके के हिस्से में गई है।



 

जयललिता के निधन के बाद जब पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम के बीच राजनीतिक तकरार हुआ था तब पीएम मोदी ने ही बीच-बचाव किया था और पार्टी को टूटने से बचाया था। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि नरेन्द्र मोदी और पनीरसेल्वम की बढ़ती नजदीकियों के मायने हैं जिसका असर लोकसभा चुनाव से पहले मिल सकता है। 

बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन की ख़बरें ऐसे समय में आ रही है जब डीएमके के अध्यक्ष स्टालिन ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का इशारा दिया है। लेकिन अभी तक कोई भी औपचारिक एलान नहीं हुआ है। 

जयललिता और नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक नजदीकी हमेशा से रही थी। लेकिन कभी चुनावी गठबंधन नहीं हुआ। लेकिन अम्मा के निधन के बाद उनकी पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है और कमल हसन और रजनीकांत जैसे नए खिलाड़ियों के आ जाने के  कारण भी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। ऐसे में एआईएडीएमके के पास बीजेपी से गठबंधन के अलावा कोई ख़ास चारा नहीं रह गया था।
 

Web Title: BJP-AIADMK ALLAINCE IN TAMILNADU, PMK WILL FIGHT ON 7 SEATS PIYUSH GOYAL ANNOUNCED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे