बिम्सटेक भरोसा जगाने वाले क्षेत्रीय समूह के रूप में उभरा: मोदी

By भाषा | Updated: June 6, 2021 23:20 IST2021-06-06T23:20:47+5:302021-06-06T23:20:47+5:30

BIMSTEC emerged as a confidence-building regional grouping: Modi | बिम्सटेक भरोसा जगाने वाले क्षेत्रीय समूह के रूप में उभरा: मोदी

बिम्सटेक भरोसा जगाने वाले क्षेत्रीय समूह के रूप में उभरा: मोदी

नयी दिल्ली, छह जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि क्षेत्रीय बहुपक्षीय संगठन बिम्सटेक ने संपर्क के लिए ‘‘मास्टर प्लान’’ को अंतिम रूप देने सहित कई मोर्चों पर प्रगति की है और यह भरोसा जगाने वाले एक क्षेत्रीय समूह के रूप में उभरा है।

भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और म्यांमार बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन) के सदस्य हैं।

24वें बिम्सटेक दिवस के अवसर पर मोदी ने अपने एक संदेश में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यह समूह आगे बढ़ता रहेगा और एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बंगाल की खाड़ी के निर्माण के साझा सहयोग की नयी ऊंचाइयां छुएगा।

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से फैली महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ मिलकर जीत हासिल करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी सामूहिक इच्छाशक्ति के प्रदर्शन से अपने लोगों की एक जैसी आकांक्षाओं को पूरा करने और सदस्य देशों के साझा हितों की सेवा के लिए बिम्सटेक एक भरोसा जगाने वाले क्षेत्रीय समूह के रूप में उभरा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिम्सटेक ढांचे में क्षेत्रीय सहयोग हाल के दिनों में बढ़ा है। परिवहन संपर्क और बिम्सटेक चार्टर के विषय के लिए मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने सहित कई मोर्चो पर प्रगति हुई है।’’

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने यह संदेश 31 मई को भेजा था जिसकी प्रति विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को ट्वीट की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बिम्सटेक दिवस हम ऐसे समय में मना रहे हैं जब कोविड-19 महामारी के चलते कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। यह हम सभी के लिए अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण समय है। इस लड़ाई को हमें साथ मिलकर लड़ना है और इससे पड़ने वालें प्रभावों पर जीत हासिल करनी है।’’

प्रधानमंत्री ने वर्तमान में बिम्सटेक की अध्यक्षता कर रहे श्रीलंका की सराहना करते हुए कहा कि उसने ऐसी कठिन परिस्थिति में समूह को ‘‘कुशल नेतृत्व’’ दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि बिम्सटेक आगे बढ़ता रहेगा और एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बंगाल की खाड़ी के निर्माण के साझा सहयोग की नयी ऊंचाइयां छुएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BIMSTEC emerged as a confidence-building regional grouping: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे