Bikaner Lok Sabha Seat: जीत का चौका लगाएंगे अर्जुन राम मेघवाल!, 3 बार जीत चुके हैं चुनाव
By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 09:04 IST2024-06-04T09:02:57+5:302024-06-04T09:04:55+5:30
Bikaner Lok Sabha Seat: राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

Photo credit twitter
Bikaner Lok Sabha Seat: राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वह साल 2009, 2014, 2019 में लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। बीजेपी ने उन्हें चौथी बार यहां से टिकट दिया। 4 जून की सुबह उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह जीत रहे हैं।
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: Union Minister and BJP candidate from Bikaner Lok Sabha seat, Arjun Ram Meghwal says, "4th June 2024 will always be remembered as a very important day in the history of the Indian Parliament. The results that will come today will lay a strong… pic.twitter.com/4SPmYs8FsS
— ANI (@ANI) June 4, 2024
उन्होंने कहा कि 4 जून 2024 को भारतीय संसद के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। आज आने वाले परिणाम एक विकसित भारत की मजबूत नींव रखेंगे और पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। बीकानेर की जनता ने हमें तीन बार आशीर्वाद दिया है और चौथी बार भी हमें आशीर्वाद देने जा रही है।
कितना प्रतिशत हुआ था मतदान
इस साल बीकानेर लोकसभा सीट पर 54.57 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 में इस सीट पर 59.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। एग्जिट पोल में आए आंकड़ों के अनुसार, बीकानेर लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। इसके साथ ही इस चुनाव में भाजपा मजबूत स्थिति में है।
एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हुए। एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद से टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आए। अधिकतर एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिखी। लेकिन, दूसरी तरफ इस एग्जिट पोल से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किनारा कर लिया
इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि वह एग्जिट पोल के आंकड़ों को नहीं मानते। आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 4 जून को 295 सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। वहीं, 4 जून को जब परिणाम का पिटारा खुला तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सुबह के रूझानों के अनुसार, कभी एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन आगे दिखा।