बीकानेर होगा डोर-टू-डोर टीकाकरण शुरू करने वाला देश का पहला शहर, कल से बड़े अभियान का आगाज

By दीप्ती कुमारी | Published: June 13, 2021 08:46 AM2021-06-13T08:46:11+5:302021-06-13T08:46:11+5:30

राजस्थान के बीकानेर में 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 14 जून से होगी । टीकाकरण के लिए दो वैक्सीन वैन और तीन मोबाइल स्टैंडबाय पर हैं ।

bikaner first in india to begin door-to-door covid vaccine drive begins 14 June | बीकानेर होगा डोर-टू-डोर टीकाकरण शुरू करने वाला देश का पहला शहर, कल से बड़े अभियान का आगाज

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबीकानेर में सोमवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घर जाकर लगाया जाएगा टीका 10 लोगों के साइन अप करने के बाद ही वैक्सीन वैन टीका लगाने के लिए रवाना होगी टीका लगाने के बाद एक मेडिकल स्टाफ व्यक्ति की निगरानी के लिए वहां रहेंगे

जयपुर:  राजस्थान का बीकानेर देश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जिसने डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की पहल शुरू की है । बीकानेर में यह सोमवार से 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के वयस्कों के लिए शुरू होगा ।

लोगों के घरों तक टीका पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस और तीन मोबाइल टीमें स्टैंडबाय पर है । साथ ही जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर के तौर पर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जहां लोग अपना नाम और पता बताकर  टीकों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

कम से कम 10 लोगों के पंजीकरण के बाद रवाना होगी मोबाइल वैन

घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए कम से कम 10 लोगों को साइन अप करने के बाद वैक्सीन वैन लोगों के घरों के लिए रवाना होगी । मोबाइल वैन रवाना होने से पहले कम से कम 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन कंफर्म कर लेगी ताकि संसाधनों की बर्बादी ना हो क्योंकि टीके की एक शीशी का उपयोग 10 व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए किया जा सकता है।

वही वैक्सीन लगाने के बाद एक मेडिकल स्टाफ उस व्यक्ति के अवलोकन के लिए रहेगा जबकि वैक्सीन वैन टीका देने के लिए एक पते से दूसरे पते तक जाएगी।

राज्य की राजधानी जयपुर से लगभग 340 किलोमीटर दूर बीकानेर में 16 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और इन केंद्रों के डॉक्टर को इस बारे में सूचित किया जाएगा कि उनके क्षेत्र में टीका कौन प्राप्त कर रहा है ताकि वह किसी भी साइड इफेक्ट के लिए उनकी निगरानी कर सकें ।

बीकानेर में 60 प्रतिशत आबादी को लग चुका है टीका

बीकानेर की  कलेक्टर नमिता मेहता के अनुसार 2011 की जनगणना के मुताबिक शहर की आबादी 7 लाख से अधिक है और अब तक इसकी लगभग 60 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

गौरतलब है कुछ हफ्तों पहले मुंबई हाईकोर्ट ने कहा था कि वह केंद्र और बीएमसी की असंवेदनशीलता से निराश हैं। कोर्ट ने कहा था कि वरिष्ठ नागरिक और विशेष रूप से विकलांग और जो लोग बिस्तर या व्हीलचेयर पर हैं, उनके लिए डोर-टू-डोर कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं होना निराशाजनक है।

Web Title: bikaner first in india to begin door-to-door covid vaccine drive begins 14 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे