लाइव न्यूज़ :

राजद ने भाजपा और जदयू पर किया हमला, कहा-शराबबंदी कानून की आड़ में अवैध कमाई, तेजस्‍वी यादव ने शेयर किया वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: November 6, 2021 21:01 IST

राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की अवैध शराब के कारोबार और तस्करी में सीधी एवं प्रत्यक्ष संलिप्तता है। सिपाही और चौकीदार को बर्खास्त करना ही शराबबंदी नहीं है.

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस का कोई भी शीर्ष अधिकारी आज तक बर्खास्त नहीं हुआ.थानों से शराब की बिक्री हो रही है और कमीशन सरकार तक नहीं पहुँच रहा.शराबबंदी के नाम पर मुख्यमंत्री द्वारा की गयी हज़ारों समीक्षा बैठकों का अभी तक का परिणाम शून्य है.

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर सियासत गर्मा गई है. राज्य की मुख्य विपक्षी दल राजद ने ट्वीट कर राज्य में सत्तारूढ़ दल जदयू और भाजपा पर समानांतर अर्थव्‍यवस्‍था को खड़ा करने का आरोप लगाया है.

 

राजद ने अपने ट्वीट के जरिये मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार समाज सुधारक नहीं हैं. राजद ने आगे लिखा है कि नीतीश कुमार भ्रम फैला रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि समानांतर अर्थव्‍यवस्‍था खड़ी कर जदयू और भाजपा लाभ ले रहे हैं. नीतीश कुमार की पुलिस ने अगर ईमानदारी से कोशिश की होती तो शराबबंदी पूरी तरह लागू होता.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने सभी मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्‍मेदार बताया है, क्‍योंकि गृह मंत्रालय उन्‍हीं के पास है. तेजस्‍वी ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस-प्रशासन नीतीश कुमार के अधीन है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौतों के लिए जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए. तेजस्‍वी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट किया है, जिसमें मुख्‍यमंत्री कह रहे हैं कि गड़बड़ चीज पी‍जिएगा तो ये नौबत आएगी.

इस वीडियो के साथ तेजस्‍वी ने लिखा है कि मुख्‍यमंत्री पीने वालों को धमका रहे हैं और स्‍वयं, पुलिस, प्रशासन एवं शराब माफिया को बचा रहे हैं. तेजस्‍वी ने भाजपा मंत्री रामसूरत राय पर भी जमकर निशाना साधा है.  उन्होंने शब्‍दों के तीर छोड़ते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें मंत्री मुख्यमंत्री के बगल में खडे़ दिख रहे हैं.

इस पर तेजस्‍वी ने लिखा है कि मंत्री के भाई पर शराब तस्‍करी के आरोप में मुजफ्फरपुर के थाने में प्राथमिकी दर्ज है, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया. मुख्‍यमंत्री आरोपित के भाई को साथ लेकर चल रहे हैं.

यहां बता दें कि हाल के दिनों में जहरीली शराब का सेवन करने से गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर विपक्ष मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी ठहरा रहा है.

टॅग्स :बिहारतेजस्वी यादवनीतीश कुमारपटनाआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन